नई दिल्ली: Delhi Kisan Mahapanchayat LIVE: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसान महापंचायत है. किसान MSP का कानून, कर्जमाफी, सस्ती बिजली और पेंशन समेत विभिन्न मांगो को लेकर ये महापंचायत कर रहे हैं. यह महापंचायत सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी. पुलिस ने 2:30 बजे तक किसानों को रामलीला मैदान खाली करने के लिए कहा है.
पुलिस ने इन शर्तों पर दी महापंचायत की इजाजत
दिल्ली पुलिस ने किसानों को इस सशर्त महापंचायत करने की इजाजत दी है. पुलिस ने कहा है कि महापंचायत में 5000 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं होंगे. कोई किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नहीं आएंगे. किसानों व किसान संगठनों द्वारा रामलीला मैदान तक कोई मार्च भी नहीं निकाला जाएगा.
यातायात प्रभावित हो सकता है
पुलिस का कहना है कि हमें उम्मीद है कि SKM के नेता तय शर्तों का पालन करेंगे. यदि ढ़ाई बजे तक किसान रामलीला मैदान खाली नहीं करेंगे तो उचित कार्रवाई की जाएगी. बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में किसानों के एकत्र होने के कारण दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है.