Weather Update: दिल्ली में मौसम का उतार-चढ़ाव, जानें कब बढ़ेगी राजधानी में सर्दी

Weather Update: राजधानी में शनिवार 23 नवंबर 2024 को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा. इसके अलावा दिल्ली में शनिवार को हवा में नमी का स्तर 36-100 प्रतिशत रहा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2024, 06:57 AM IST
  • शाम में बढ़ेगा कोहरा
  • हवा में बनी रहेगी नमी
Weather Update:  दिल्ली में मौसम का उतार-चढ़ाव, जानें कब बढ़ेगी राजधानी में सर्दी

नई दिल्ली: Weather Update:  राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम हर दिन करवट ले रहा है. सर्दी के आने के साथ ही तापमान में भी उछाल-गिरावट का सिलसिला जारी है. कभी ठंड पड़ जाती है तो कभी मौसम बेहद आरामदायक लगने लगता है. चलिए जानते हैं कि आज मौसम कैसा रहने वाला है. 

दिल्ली में कैसा रहा मौसम? 
राजधानी में शनिवार 23 नवंबर 2024 को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा. इसके अलावा दिल्ली में शनिवार को हवा में नमी का स्तर 36-100 प्रतिशत रहा. वहीं पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा. 

आज कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार 24 नवंबर 2024 की सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. इसका असर पूरा दिन दिखने वाला है. शाम के वक्त कोहरा और स्मॉग ज्यादा गहरा हो जाएगा. आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है. सोमवार को तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी. 

कब बढ़ेगी सर्दी? 
स्काईमेट के मुताबिक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिलहाल पहाड़ों पर एक्टिव है. इसके चलते दिल्ली के तापमान में बेहद इजाफा हुआ है. इसके गुजरते ही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से सीधा मैदानों की तरफ आने लगेंगी. जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी.  

ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रॉप आउट, स्कूटर की सवारी...गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के नामी अरबपति बिजनेसमैन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़