दिल्ली: Weather Update: दिल्ली समेत देशभर के मौसम में इन दिनों बदलाव हो रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का प्रभाव दिल्ली NCR, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उत्तर भारत में एक ओर जहां ठंड बढ़ रही है तो वहीं तिमलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली NCR में पड़ी ठंड
दिल्ली NCR में आज मंगलवार ( 26 नवंबर 2024) से पारा गिरना शुरु हो जाएगा. पिछले 2-3 दिनों से तापमान सामान्य बना हुआ है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस है. अगले 2-3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके बाद मौसम में भारी गिरावट देखी जाएगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्नमीर में मध्यम और हल्के स्तर की बर्फबारी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में भी थोड़ी बर्फबारी देखी गई है. मौसम में बदलाव होने के कारण तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. इसके 3-4 दिन बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाया रह सकता है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव तमिलनाडु और श्रीलंका की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते 25-28 नवंबर 2024 तक केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने इस दबाव के कारण पुडुचेरी और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.