भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कहां है? जानिए इस खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान का नाम

भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कहां स्थित है? जनरल नॉलेज के इस सवाल का जवाब तो काफी आसान है लेकिन ये पार्क जहां स्थित है वो जगह बेहद खास है. ये राष्ट्रीय उद्यान हिम तेंदुओं के लिए प्रसिद्ध है. इसे विश्व की हिम तेंदुओं की राजधानी भी कहा जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 15, 2025, 06:03 PM IST
  • कई जानवरों का घर है नेशनल पार्क
  • बर्ड वॉचिंग के लिए भी है मशहूर
भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कहां है? जानिए इस खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान का नाम

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कहां स्थित है? जनरल नॉलेज के इस सवाल का जवाब तो काफी आसान है लेकिन ये पार्क जहां स्थित है वो जगह बेहद खास है. ये राष्ट्रीय उद्यान हिम तेंदुओं के लिए प्रसिद्ध है. इसे विश्व की हिम तेंदुओं की राजधानी भी कहा जाता है.

कई जानवरों का घर है नेशनल पार्क

दरअसल भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क लद्दाख में स्थित है जिसका नाम हेमिस नेशनल पार्क है. ये करीब 4 हजार वर्ग किमी में फैला है. यहां लुप्तप्राय और विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाए जाने वाले जानवर भी पाए जाते हैं. यह पार्क 16 स्तनधारियों की प्रजातियों और 73 पक्षी प्रजातियों का घर है.

यहां हिम तेंदुओं के अलावा यहां तिब्बती भेड़िया और लाल लोमड़ी की दुर्लभ प्रजातियां भी पाई जाती हैं. इसके अलावा ब्लू भेड़, लद्दाखी उरियल, हिमालयन मर्मोट, हिमालयन माउस आदि भी पाए जाते हैं.

हेमिस नेशनल पार्क की खासियत यह है कि यहां का वातावरण काफी शांत और सुंदर है. यहां गाइड्स की मदद से जंगल सफारी का आनंद लिया जा सकता है. गाइड्स न सिर्फ हेमिस नेशनल पार्क और जानवरों के बारे में रोचक जानकारियां देते हैं बल्कि उनके साथ घुमना अपेक्षाकृत सुरक्षित भी होता है.

बर्ड वॉचिंग के लिए भी है मशहूर

हेमिस नेशनल पार्क न सिर्फ वन्य जीव प्रेमियों बल्कि पक्षी प्रेमियों के लिए भी स्वर्ग की तरह है. यहां कई तरह के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें हिमालयन मोनाल, गोल्डन ईगल प्रमुख हैं. पक्षी प्रेमी यहां सुबह के समय आना पसंद करते हैं. उस समय उन्हें काफी अच्छे दृश्य देखने को मिल जाते हैं. वहीं यहां दुर्लभ और अनोखी प्रजातियों के पक्षी भी देखे जा सकते हैं.

हेमिस नेशनल पार्क की एक और खासियत इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों की संस्कृति है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं और सरल जीवन जीते हैं. वे प्रकृति के करीब रहना और अपनी संस्कृति के साथ जीना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़िएः INS नीलगिरि, सूरत और वाघशीर... क्या हैं नेवी में शामिल होने वाले तीनों युद्धपोतों की खासियतें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़