कर्नाटक: कौन हैं कांग्रेस नेता परमेश्वर, बोले-सीएम की जिम्मेदारी स्वीकारने को तैयार हूं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान उनसे यह जिम्मेदारी लेने के लिए कहता है तो वह इसके लिए तैयार हैं. आलाकमान भी अवगत हैं कि मैंने पार्टी के लिए काम किया है. आठ साल पार्टी की सेवा की और (2013) में इसे सत्ता में लाया.

Written by - Vineet Sharan | Last Updated : May 16, 2023, 05:43 PM IST
  • डिप्टी सीएम रहे हैं जी परमेश्वर
  • प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष भी रहे
कर्नाटक: कौन हैं कांग्रेस नेता परमेश्वर, बोले-सीएम की जिम्मेदारी स्वीकारने को तैयार हूं

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर लामबंदी चल रही है. हर ओर चर्चा चल रही है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से कौन सीएम बनेगा. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि यदि पार्टी आलाकमान उनसे यह जिम्मेदारी लेने के लिए कहता है तो वह इसके लिए तैयार हैं. 

दिग्गज नेता
प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आलाकमान पार्टी के लिए की गई उनकी सेवा से अवगत है. उन्हें यह नहीं लगता कि सीएम पद के लिए लामबंदी की जाए. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आलाकमान फैसला करता है और मुझसे सरकार चलाने के लिए कहता है तो मैं जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं. मुझे पार्टी आलाकमान में विश्वास है. मेरे कुछ निश्चित सिद्धांत हैं. 

50 विधायक के साथ शोर कर सकता हूं
उन्होंने कहा, मैं 50 विधायकों को साथ ले सकता हूं और शोरगुल कर सकता हूं, लेकिन मेरे लिए पार्टी का अनुशासन महत्वपूर्ण है. अगर मेरे जैसे लोग चीजों का अनुसरण नहीं करते हैं तो पार्टी में कोई अनुशासन नहीं रहेगा. मैंने कहा है कि अगर आलाकमान मुझे जिम्मेदारी देता है तो मैं इसे लूंगा. मैंने यह नहीं कहा है कि मैं इसे नहीं लूंगा.’’ 

पार्टी को सत्ता में लाया
उन्होंने कहा, ‘‘आलाकमान भी अवगत हैं कि मैंने पार्टी के लिए काम किया है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के रूप में आठ साल पार्टी की सेवा की और (2013) में इसे सत्ता में लाया. मैंने डिप्टी सीएम के रूप में भी सेवा की है. वे सब कुछ जानते हैं. मैं चुप हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सक्षम नहीं हूं. 

इसे भी पढ़ें- कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम: खड़गे के घर पर हुई बैठक, फैसले के इंतजार में बैठे हैं डीके और सिद्धारमैया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़