Hockey World Cup 2023: आखिरी मिनट के रोमांच में वर्ल्ड चैम्पियन बनी जर्मनी, बेल्जियम को हराकर तीसरी बार जीता खिताब

Germany vs Belgium Highlights: जर्मनी ने वैश्विक हॉकी में बेल्जियम के पिछले पांच साल के दबदबे को खत्म करते हुए दो गोल से पिछड़ने के बार एक बार फिर शानदार वापसी कर रविवार को यहां गत चैंपियन टीम को पेनल्टी शूट आउट में हराकर तीसरी बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व का खिताब जीत लिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 29, 2023, 10:45 PM IST
  • जर्मनी ने इस मामले में की ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम की बराबरी
  • तीसरी बार पिछड़ने के बाद जर्मनी ने की वापसी
Hockey World Cup 2023: आखिरी मिनट के रोमांच में वर्ल्ड चैम्पियन बनी जर्मनी, बेल्जियम को हराकर तीसरी बार जीता खिताब

Germany vs Belgium Highlights: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे पुरुष हॉकी विश्वकप 2023 का फाइनल मैच रविवार को भुवनेश्वर के मैदान पर जर्मनी और बेल्जियम की टीम के बीच खेला गया जिसमें जर्मनी की टीम ने दुनिया भर में 5 साल से अपना दबदबा बरकरार रखने वाली बेल्जियम की टीम को मात देकर अपना तीसरा विश्वकप खिताब जीत लिया है. यह मैच हॉकी विश्वकप के इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल मैचों में से एक रहा जिसमें मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में भी आखिरी गोल पर जाकर हुआ.

पेनल्टी शूटआउट में जीती जर्मनी

कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस फाइनल मैच में निर्धारित समय के अंदर दोनों टीमें 3-3 गोल दागकर बराबरी पर रही जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां जर्मनी की टीम ने पांचों कोशिशों को गोल में तब्दील किया तो वहीं पर बेल्जियम की टीम सिर्फ 4 पर ही गोल कर सकी और सडन डेथ में 5-4 से मैच हार गई.जहां जर्मनी के लिये तय समय में निकलास वेलेन (29वें मिनट), गोंजालो पेइलाट (41वें मिनट) और कप्तान मैट्स ग्रेमबुश (48वें मिनट) ने गोल दागे तो वहीं पर डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम की ओर से फ्लोरेंट वेन ओबेल फ्लोरेंट (10वें मिनट), टेंगास कोसिन्स (11वें मिनट) और टॉम बून (59वें मिनट) में गोल दागने का काम किया.

तीसरी बार पिछड़ने के बाद जर्मनी ने की वापसी

उल्लेखनीय है कि बेल्जियम की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की. वेन ओबेल ने 10वें मिनट में ही मैदानी गोल दागकर बेल्जियम को बढ़त दिलाई जबकि अगले ही मिनट में कोसिन्स ने स्कोर 2-0 कर दिया. बेल्जियम के पास दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में स्कोर 3-0 करने का मौका था लेकिन जर्मनी के गोलकीपर एलेक्जेंडर स्टेडलर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गॉथियर बोकार्ड के प्रयास को नाकाम किया. जर्मनी के टॉम ग्रेमबुश ने 19वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका गंवाया. वेलेन ने पेनल्टी कॉर्नर वेरिएशन पर गोल दागकर जर्मनी को वापसी दिलाई. 

हाफ टाइम के समय बेल्जियम टीम की 2-1 से आगे थी. जर्मनी ने 40वें मिनट में बराबरी करने का मौका गंवाया लेकिन पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ पेइलाट ने अगले ही मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया. कप्तान मेट्स ग्रेमबुश ने चौथे क्वार्टर के तीसरे मिनट में जर्मनी को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. जब लग रहा था कि जर्मनी की टीम नियमित समय में जीत दर्ज कर लेगी तब बून ने 59वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.

जर्मनी ने इस मामले में  की ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम की बराबरी

भारत में खेले जा रहे हॉकी विश्वकप 2023 में आज तीसरी बार देखने को मिला जब जर्मनी की टीम ने मैच में 2 गोल से पिछड़ने के बाद की और अपनी मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए जीत हासिल की. जर्मनी की टीम ने यह कारनामा पहले इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी पिछड़कर वापसी करने का कारनामा किया था. 

इस खिताबी जीत के साथ ही जर्मनी की टीम ने सबसे ज्यादा विश्वकप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की बराबरी कर ली और तीसरा खिताब जीत लिया है.जर्मनी ने इससे पहले साल 2002 और 2006 में भी खिताब जीतने का कारनामा किया था. आपको बता दें कि हॉकी विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की टीम के नाम दर्ज है जिसने 4 बार यह टूर्नामेंट जीता है.

इसे भी पढ़ें- U-19 विश्व कप विजेता महिला टीम को ये खास गिफ्ट देगा BCCI, जय शाह ने किया ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़