नई दिल्ली: Ind vs SL T20: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले में शनिवार शाम 7 बजे से शुरू होगा. नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया का ये पहला असाइनमेंट होगा.
टी20 के तूफानी बल्लेबाज हैं सूर्या
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव फुल टाइम टी20 कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस फॉर्मेट में सूर्या सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कप्तानी के बाद अपने खेल में क्या बदलाव करते हैं.
दूसरी तरफ गौतम गंभीर के लिए यह एक अच्छी शुरुआत करने का मौका है. सीरीज से पहले उन्होंने कई फैसले लिए हैं, जिसने उनके कार्यकाल में होने वाले बदलाव की झलक दिखाई है. वैसे गौतम गंभीर आईपीएल में कप्तान और मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में काफी सफल रहे हैं.
श्रीलंका में भी हुए हैं बदलाव
वहीं भारत ही नहीं श्रीलंका में भी टी20 फॉर्मेट में बदलाव हुआ है. वानिंदु हसरंगा की जगह चरिथ असालंका को कप्तान बनाया गया है जबकि क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनथ जयसूर्या को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैचों का शेड्यूल (Ind vs SL T20 Schedule)
27 जुलाई: पल्लेकेले में पहला टी20
28 जुलाई: पल्लेकेले में दूसरा टी20
30 जुलाई: पल्लेकेले में तीसरा टी20
भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैचों का शेड्यूल (Ind vs SL ODI Schedule)
2 अगस्त: कोलंबो में पहला वनडे
4 अगस्त: कोलंबो में दूसरा वनडे
7 अगस्त: कोलंबो में तीसरा वनडे
भारत बनाम श्रीलंका टी20 स्क्वाड (Ind vs SL T20 Squad)
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे.
यह भी पढ़िएः Ind vs SL: ये सूर्या को क्या हो गया? कप्तान बनने के बाद बोले- क्रिकेट जिंदगी नहीं...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.