MI vs RCB, Stats Review: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 54वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.
सूर्यकुमार-नेहल वढेरा ने ठोका अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज इशान किशन (21 गेंद में 42 रन, चार चौके, चार छक्के) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार (35 गेंद में 83 रन, सात चौके, छह छक्के) और वढेरा (34 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) के बीच 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की.
मुश्किल हुई आरसीबी की प्लेऑफ की राह
इस जीत से मुंबई इंडियंस के 11 मैच में 12 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है. इस मैच के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगी जिस पर एक नजर डालते हैं-
83 - सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर 83 रन दर्ज किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 82 था जो कि 2021 में अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था.
1 - पहली बार, रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में लगातार पांच पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. इससे पहले साल 2017 में वो 4 बार इस तरह से आउट हुए थे.
4 - फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अब एक आईपीएल सीज़न में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक शतकीय साझेदारी (4) करने का रिकॉर्ड बनाया है. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने भी 2019 सीजन में चार ऐसी ही पार्टनरशिप की थी. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में 5 शतकीय साझेदारियों (2016) के साथ टॉप पर काबिज हैं.
2/53 - वानिन्दु हसरंगा ने 2/53 का अपना सबसे महंगा स्पेल दिया. इससे पहले उन्होंने 2022 में कोलकाता में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट पर 42 रन लुटाए थे.
5 - आरसीबी अब वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार पांच मैच हार चुकी है.
140 - सूर्यकुमार और नेहल वढेरा ने आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी विकेट के लिए 140 रन की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की. इससे पहले, कायरन पोलार्ड और अंबाती रायडू ने 2012 में बैंगलोर में 122* रन की साझेदारी की थी.
12 - रोहित ने अपनी पिछली पांच पारियों में सात, शून्य, शून्य, तीन और दो के स्कोर के साथ सिर्फ 12 रन बनाए हैं.
3020 – सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी के दम पर आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर लिये हैं.
120 - MI के खिलाफ RCB के लिए फाफ और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की. इससे पहले, मोइन अली और एबी डिविलियर्स ने 2019 में मुंबई (WS) में 95 रन की साझेदारी की थी.
21 - मुंबई इंडियंस ने 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सर्वाधिक गेंद शेष (21) शेष रहते हुए जीत हासिल की. दिल्ली कैपिटल्स ने 2017 में दिल्ली में गुजरात लायंस के खिलाफ 15 गेंदों में 209 रनों का लक्ष्य हासिल किया.
199/6 - आरसीबी ने लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना तीसरा सबसे बड़ा 199/6 रन बनाया. उन्होंने 2015 में मुंबई (WS) में 235/1 और 2020 में दुबई (DSC) में 201/3 स्कोर किया.
14.00 - अनुज रावत ने आईपीएल की 14 पारियों में 14.00 के खराब औसत और 102.43 के स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 168 रन बनाए हैं.
3 - MI ने अब एक IPL सीजन में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का सबसे सफल पीछा (3) करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रमशः 2014 और 2018 के संस्करणों में 2-2 बार यह कारनामा किया था.
102 - सूर्यकुमार ने इस मैच छक्कों का शतक पूरा किया.
9 - आरसीबी के सलामी बल्लेबाज की ओर से फाफ डुप्लेसिस अब तीसरे सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बना चुके हैं. उन्होंने जैक कैलिस के आठ अर्धशतकीय के स्कोर को पार कर लिया. विराट कोहली और क्रिस गेल क्रमशः 31 और 24 ऐसे स्कोर के साथ टॉप पर हैं.
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: सूर्यकुमार के तूफान में उड़ा RCB, मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर पहुंचा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.