नई दिल्लीः IND vs WI: भले ही भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम को टी20 फॉर्मेट में मध्य क्रम के लिए तिलक वर्मा के रूप में भरोसेमंद खिलाड़ी मिला है. डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने से चूके तिलक ने दूसरे टी20 मैच में 51 रन बनाए. तिलक आईपीएल में भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.
रोहित शर्मा को मेंटर मानते हैं तिलक वर्मा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इस शानदार शुरुआत के पीछे तिलक वर्मा का मानना है कि यह उनके मेंटर रोहित शर्मा से लगातार मिले मार्गदर्शन की देन है. वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया हालांकि भारत यह मैच भी हार गया.
'सुरेश रैना और रोहित भाई मेरी प्रेरणा रहे हैं'
मैच के बाद उन्होंने कहा, 'रोहित भैया हमेशा मुझे खेल का मजा लेने के लिये कहते हैं. वह हमेशा बताते हैं कि कैसे खेलना है.' उन्होंने कहा, 'बचपन से मेरी प्रेरणा सुरेश रैना भाई और रोहित भाई रहे हैं. मैं अधिकांश समय रोहित भाई के साथ बिताता हूं. पहले आईपीएल में उन्होंने कहा था कि तिलक सभी प्रारूपों में खेल सकता है और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.'
पूरन ने की शानदार बल्लेबाजीः तिलक
दूसरे मैच के बारे में उन्होंने कहा, 'विकेट धीमा था और पहले हमें लगा कि 150-160 का स्कोर अच्छा होगा. पूरन को श्रेय जाता है जिसने शानदार बल्लेबाजी की. हमें पता था कि अगर एक विकेट मिल गया तो हम मैच बचा सकते हैं क्योंकि विकेट आसान नहीं था.' उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज ने उम्दा गेंदबाजी की. उन्होंने तेज हवाओं का फायदा उठाया.'
अर्धशतक जमाने के बाद अपना जश्न उन्होंने रोहित की बेटी समायरा को समर्पित किया जिसके वह काफी करीब है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'यह सैमी के लिये था. रोहित भाई की बेटी. मैं उसके काफी करीब हूं. मैने उससे कहा था कि जब भी अर्धशतक या शतक बनाऊंगा तो जश्न उसके लिये होगा.'
राहुल द्रविड़ की भी की तारीफ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत के बारे में वर्मा ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है. इसमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है. मैदान पर और उसके बाहर अनुशासन चाहिए. अगर यह सब सही रहा तो अच्छे नतीजे मिलते हैं.' उन्होंने भारत के कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ करते हुए कहा, 'मैं अंडर 19 विश्व कप के दिनों से राहुल सर से बात कर रहा हूं. वह हमेशा कहते हैं कि अपने बेसिक्स पर डटे रहो और खेल का मजा लो.'
यह भी पढ़िएः Ind vs Pak: वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा पाकिस्तान, सात साल पहले ऐसे दी थी करारी शिकस्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.