नई दिल्लीः Women's T20 World Cup 2023: 10 फरवरी यानी आज से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी से करेगी. इस दिन भारतीय महिला टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें लेंगी भाग
दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं और इन टीमों के बीच 17 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें हर एक ग्रुप में 5-5 टीमों को शामिल किया गया है. ग्रुप स्टेज में मौजूद हर एक टीम अपने ग्रुप की बाकी चारों टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी और दोनों ग्रुपों में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा.
ग्रुप-ए: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज
ऐसा होगा टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
10 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
11 फरवरी- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
11 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान
12 फरवरी- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
13 फरवरी- आयरलैंड बनाम इंग्लैंड
13 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
14 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
15 फरवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज
15 फरवरी- आयरलैंड बनाम पाकिस्तान
16 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
17 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
17 फरवरी- आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज
18 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड
18 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
19 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका
20 फरवरी- भारत बनाम आयरलैंड
21 फरवरी- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
21 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी- पहला सेमीफाइनल
24 फरवरी- दूसरा सेमीफाइनल
26 फरवरी- फाइनल
यहां उठा सकते हैं वर्ल्ड कप का मजा
टी20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे खेला जाएगा. आप इन सभी मैचों का मजा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.