Isreal Vs Hamas: कौन है शिरी बिबास, जिसका शव तक हमास कर चुका है 'गायब'!

इजरायल की शिरि बिबास को करीब 500 दिन पहले हमास ने बंधक बनाया था. इसके बाद दिसंबर, 2024 में उनकी हत्या की खबरें सामने आईं, लेकिन अब तक हमास ने उनके शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Feb 21, 2025, 11:50 PM IST
    • कहां है शिरि बिबास का शव?
    • हमास ने सौंपे बच्चों के शव
Isreal Vs Hamas: कौन है शिरी बिबास, जिसका शव तक हमास कर चुका है 'गायब'!

Isreal Vs Hamas: इजरायल और हमास के बीच के बीच बीती जनवरी, 2025 को ही शांति समझौता हुआ है. इसी समझौते के तहत हमास ने इजरायल के 4 बंधकों के शव लौटाए हैं. हालांकि, अब इनमें से एक शव को लेकर फिर से हमास और इजरायल के बीच तकरार होती नजर आ रही है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से कहा गया है कि इन 4 शवों में जिस एक महिला बंधक का शव भेजा गया है, वो शिरि बिबास का नहीं है. अब हमास की इस हरकत पर नेतन्याहू काफी भड़क पड़े हैं.

500 दिन पहले शिरि को बनाया गया बंधक

बता दें कि शिरि बिबास को लगभग 500 दिन पहले हमास ने बंधक बनाया था. उनके साथ उनके बच्चों को भी कैद कर लिया गया था, जिनमें से एक की उम्र साल और दूसरे की सिर्फ 10 महीने थी. इसके कुछ समय बाद शिरी और उनके दोनों बच्चों के मरने की खबर आई. इस खबर के कारण इजरायल और हमास के बीच काफी युद्ध भी हुआ. इस पर इजरायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमास ने बेरहमी से शिरि और उनके दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर दी. दूसरी ओर हमास ने इन हत्याओं के लिए हमास को ही दोषी बताया.

पूरा परिवार कर लिया गया किडनैप

इजरायल सरकार का कहना है कि गाजा ने बमबारी के दौरान 7 अक्टूबर, 2023 को यार्डेन बिबास उनकी पत्नी शिरि बिबास और दोनों मासूम बच्चों एरियल और केफिर का अपहरण किया था. इसके कुछ ही दिन बाद यार्डेन को हमास ने उनकी पत्नी शिरि और दोनों बच्चों से अलग कर दिया. बताया जाता है कि शिरि के पिता का इजरायल में बिजनेस है, इसी के चलते वह इस दौरान पेरु से इजरायल आए थे, लेकिन युद्ध के बाद उनका पूरा परिवार उजड़ चुका था.

हमास ने किया दावा

2024 के अंत तक हमास ने यार्डेन बिबास को आजाद कर दिया, लेकिन तब तक शिरि बिबास और उनके दोनों बच्चे आखिरी सांस ले चुके थे. ऐसे में हमास ने दावा किया कि इजरायल के हमलों में ही शिरि और उनके बच्चे मारे गए थे.

काफी देर से तक सुरक्षित रह पाया परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में हमले के बाद ही बिबास परिवार कहीं और शिफ्ट होने वाला था, लेकिन रॉकेट हमले के कारण वह कहीं नहीं जाए. इसी दौरान बिबास परिवार ने किबुत्ज निर ओज में एक सुरक्षित घर को छिपने के लिए चुना. यहां बिबास परिवार कुछ घंटों तक सुरक्षित भी रह पाया, लेकिन 10 महीने के बेटे केफिर के रोने की वजह से परिवार मुसीबत में फंस गया. केफिर का रोने की आवाज हमास के हमलावरों के कान में पड़ी और वह बिबास के घर में घुस आए. इस दौरान शिरि ने अपने दोनों बेटों को गले से चिपका कर सुरक्षित रखने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- Isreal Vs Hamas: गाजा से आई लाशें देख नेतन्याहू हुए आग बबूला, शिरी बिबास का शव न मिलने पर हमास को दी चेतावनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़