नई दिल्ली: Minuteman 3 Missile Power: अमेरिका अपनी परमाणु ताकत के लिए जाना जाता है. अमेरिका उन देशों में से एक है, जिनके पास दुनिया में सबसे अधिक आधुनिक हथियार हैं. अब महाशक्ति अमेरिका ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है.19 फरवरी को अमेरिका ने मिनटमैन III मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल अमेरिका की सैन्य ताकत में चार चांद लगाने वाली है. चलिए, जानते हैं कि मिनटमैन-3 मिसाइल कितनी पॉवरफुल है?
मिसाइल का पूरा नाम
मिनटमैन-3 अमेरिका के सबसे ताकतवर परमाणु हथियारों में से एक है. इसका पूरा नाम LGM-30G Minuteman-3 है. L का अर्थ साइलो लॉन्च मिसाइल है. G का अर्थ ग्राउंड अटैक से है. M का अर्थ गाइडेड मिसाइल से है. ये अमेरिकी मिसाइल बेहद ताकतवर है, दुनिया इसकी ताकत देख हैरान है. अमेरिकी रक्षा बजट के घटने की खबरों के बीच इस मिसाइल का परीक्षण राहत की खबर है.
कैलिफोर्निया में हुआ सफल परीक्षण
अमेरिकी मिनटमैन-3 मिसाइल का परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस पर हुआ. ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी अमेरिका में मिसाइलों के कई सफल परीक्षण हो चुके. परीक्षण के दौरान मिसाइल में कोई हथियार नहीं लगाया गया था. इसमें लॉन्च के दौरान टेलीमीटर्ड जॉइंट टेस्ट असेंबली रीएंट्री व्हीकल फिर किया गया था. इसको इसलिए लगाया जाता है ताकि मिसाइल गतिविधियों पर नजर बनाए रखें.
क्या बोले अमेरिकी अधिकारी?
अमेरिका के कार्यवाहक वायु सेना सचिव गैरी एशवर्थ का कहना है कि मिनटमैन-3 मिसाइल का परीक्षण दर्शाता है कि अमेरिकी परमाणु बल कितने तैयार और पुख्ता हैं. ये परीक्षण 377वें टेस्ट एंड इवैल्यूएशन ग्रुप की देखरेख में हुआ.
मिसाइल में क्या खास बातें?
मिनटमैन-3 मिसाइल 10,000 किमी की दूरी तक टारगेट को मार कर सकती है
मिनटमैन-3 मिसाइल 24,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम
मिनटमैन-3 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है
मिनटमैन-3 वारहेड से लैस मिसाइल है, जो जंग के दौरान परमाणु बम ले जाने में सक्षम
ये भी पढ़ें-वो 'हाउसवाइफ' जिसने बनाया था हिटलर को मारने का प्लान, दिलचस्प है वाकया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.