CUET Exam 2022: NTA ने जारी किया बड़ा अपडेट, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका

CUET Exam 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे अभ्यर्थी जो परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण पहले दिन स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली सीयूईटी परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें एक मौका और दिया जाएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2022, 04:42 PM IST
  • इन दो केंद्रों पर रद्द हुई थी परीक्षा
  • इस दिन होगी दूसरे चरण की परीक्षा
CUET Exam 2022: NTA ने जारी किया बड़ा अपडेट, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे अभ्यर्थी जो परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण पहले दिन स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक नहीं दे पाए हैं, उन्हें अगस्त में दूसरे चरण में एक और मौका दिया जाएगा. 

इन दो केंद्रों पर रद्द हुई थी परीक्षा

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और पंजाब के पठानकोट में दो केंद्रों पर तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जिन 190 से अधिक अभ्यर्थियों को इन दो केंद्रों पर परीक्षा देनी थी, उन्हें अगस्त में दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा. वहीं, जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में बदलाव के कारण सीयूईटी-यूजी नहीं दे पाए, उन्हें भी एक और अवसर हासिल होगा.

इस दिन होगी दूसरे चरण की परीक्षा

भारत और विदेश के 510 से अधिक शहरों के परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार सुबह नौ बजे से सीयूईटी-स्नातक के तहत पहले चरण की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा जुलाई, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा अगस्त में होगी. 

यह भी पढ़िए: Delhi NCR Weather: आज दिल्ली में खुशनुमा हो सकता है मौसम, दिन में बारिश के आसार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़