नई दिल्ली. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकाली है. इसके तहत
कांस्टेबल (पायनियर) के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 अगस्त से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर 17 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी की डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल (पायनियर) के 108 पदों को भरा जाएगा. जिनमें से कांस्टेबल (कारपेंटर) के 56 पद, कांस्टेबल (मेसन) के 31 पद और कांस्टेबल (प्लंबर) के 21 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आप्लाई
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड (मेसन, कारपेंटर या प्लंबर) में आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. आवेदकों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
मेसन, कारपेंटर या प्लंबर के पदों के लिए यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी / एसटी / महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
जानिए कैसे करें आवेदन
- आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.inपर जाएं.
- पोर्टल पर पंजीकरण करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.
- संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़िए- ITBP SI Recruitment: आईटीबीपी में स्टाफ नर्स के पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.