Samsung जल्द लांच कर सकता है ये नया 5जी स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर्स

Samsung 5G Smartphone: सैमसंग कथित तौर पर अपने आगामी किफायती गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रहा है. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए14 5जी को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे इसके आधिकारिक लॉन्च के एक कदम और करीब लाता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 15, 2022, 04:17 PM IST
  • नए 5जी स्मार्टफोन में ऐसा मिलेगा डिस्प्ले
  • इतने मेगापिक्सल का होगा प्राइमरी कैमरा
Samsung जल्द लांच कर सकता है ये नया 5जी स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर्स

नई दिल्ली: सैमसंग कथित तौर पर अपने आगामी किफायती गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रहा है. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए14 5जी को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे इसके आधिकारिक लॉन्च के एक कदम और करीब लाता है.

नए 5जी स्मार्टफोन में ऐसा मिलेगा डिस्प्ले

आगामी स्मार्टफोन यू-आकार के नॉच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है. इसमें रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक होने की संभावना है.

यह डिवाइस 6.8 इंच के एलसीडी के साथ फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (2,408 गुणा 1,080 पिक्सल) के साथ आने की अफवाह है. पिछले रेंडर्स से पता चला था कि फोन केवल सादे काले रंग में आ सकता है, लेकिन तकनीकी दिग्गज द्वारा इसे और अधिक रंगों में लॉन्च करने की उम्मीद है. 

इतने मेगापिक्सल का होगा प्राइमरी कैमरा

आगामी स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच होने की संभावना है. इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है, "सभी मॉडल नंबर अलग-अलग बाजारों कनाडा, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के लिए अलग-अलग मॉडल होने चाहिए." नए डिवाइस का डाइमेंशन 167.7 गुणा 78.7 गुणा 9.3 एमएम बताया जा रहा है.

यह भी पढ़िए: PM kisan Yojana: अभी तक नहीं आए 12वीं किस्त के पैसे, तो तुरंत करें ये काम मिल जाएंगे 2 हजार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़