अमेरिका: डलास में एयरशो में टकराए दो सैन्य विमान, 6 मरे, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

अमेरिका के डलास में एयर शो हो रहा था. इसी दौरान दो विमान आपस में टकरा गए. इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पायलट भी शामिल हैं. दोनों विमान द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के बताये जाते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 09:03 AM IST
  • 2 वॉर प्लेन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, उड़ गए परखच्चे
  • हादसे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अमेरिका: डलास में एयरशो में टकराए दो सैन्य विमान, 6 मरे, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

डलास: अमेरिका के टेक्सास राज्य में शनिवार को एयरशो के दौरान भयानक हादसा हुआ है. दो सैन्य विमान आसमान में टकरा गए, जिससे दोनों में आग लग गई और वे जमीन पर क्रैश हो गए. हादसे में दोनों पायलट समेत करीब 6 लोगों की मौत हुई है. विमान में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. 

पूर्व सैनिक दिवस का हो रहा था आयोजन
पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर करतब का आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक ‘कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स’ की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने ‘एबीसी’ न्यूज को बताया कि उनका मानना है कि ‘बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था. 

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
एंथनी मोनटोया नामक व्यक्ति ने विमानों को टकराते हुए देखा. उन्होंने बताया, “मैं वहां खड़ा हुआ था. मैं पूरी तरह हैरान रह गया और कुछ समझ नहीं पाया. आसपास के सभी लोग हांफ रहे थे. सब फूट-फूट कर रो रहे थे. सब सदमे में थे.” 

बचाव कार्य जारी
घटना दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई. दुर्घटना के बाद आपात सहायता कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. डलास के मेयर एरिक जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया है. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग सहायता प्रदान कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- PAK vs ENG T20 WC Final Live: 30 साल पुराना इतिहास दोहराएगी पाकिस्तान या इंग्लैंड चटाएगी धूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़