बांग्लादेश में ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं पर हमले के खिलाफ उठाई थी आवाज

Bangladesh News: चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी इस रैली में देश की संप्रभुता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया है. ऐसा करते हुए उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया है.   

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Nov 26, 2024, 09:58 AM IST
  • राजद्रोह का दर्ज किया गया मुकदमा
  • ढाका एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार
बांग्लादेश में ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं पर हमले के खिलाफ उठाई थी आवाज

नई दिल्ली: Bangladesh News:  बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां पर हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.  वहीं अब इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ISKON के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार किया जा चुका है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. 

दर्ज किया गया मुकदमा 
बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने 22 नवंबर 2024 को बांग्लादेश के रंगपुर शहर में हिंदुओं के समर्थन में एक रैली की थी. माना जा रहा है कि इसी रैली को लेकर चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार किया है. वहीं अक्टूबर के आखिर में बांग्लादेश सरकार की ओर से चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह तब हुआ जब चटगांव में उनकी अगुवाई से की गई एक रैली में भारी संख्या में हिंदू शामिल हुए थे. 

देश की अखंडता को तोड़ने का लगा आरोप 
चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी इस रैली में देश की संप्रभुता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया है. ऐसा करते हुए उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया है. बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई बार आवाज उठा चुके हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने हिंदुओं के समर्थन में रैली भी निकाली थी. 

धर्म का झंडा फहराने पर लगा देशद्रोह का आरोप 
चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ दर्ज शिकायत के मुताबिक चटगांव शहर के न्यू मार्केट चौराहे पर छात्रों की ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान ISKON समूह ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे से ऊपर एक धार्मिक झंडा फहरा दिया. इसको लेकर शिकायत में कहा गया है कि देश के राष्ट्रीय झंडे से ऊपर धार्मिक ध्वज को फहराना बांग्लादेश की अखंडता को तोड़ने समान ही है.   

यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़