नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, 'हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ता है. इसके साथ ही हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति, समृद्धि और बहुध्रुवीय दुनिया में हमारा साझा विश्वास भी हमें एकजुट करता है. आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ है. भारत आसियान-भारत केंद्रीयता और भारत-प्रशांत पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन करता है.'
#WATCH | At the ASEAN-India Summit in Jakarta, Indonesia, Prime Minister Narendra Modi says, "This year's theme is ASEAN Matters: Epicentrum of Growth. ASEAN matters because here everyone's voice is heard & ASEAN is epicentrum of growth because ASEAN plays an important role in… pic.twitter.com/8LGB02Tqea
— ANI (@ANI) September 7, 2023
उन्होंने कहा, 'इस साल की थीम 'आसियान मैटर्स: विकास का केंद्र' है. आसियान मायने रखता है क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है और आसियान विकास का केंद्र है क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है...'
जकार्ता में हो रहा है शिखर सम्मेलन
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, 'जकार्ता पहुंच गया हूं. आसियान से संबंधित बैठकों तथा इस धरती को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न नेताओं से मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हूं.'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान से जुड़ी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता पहुंच गए. यह अहम क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर आसियान और ईएएस के नेताओं के साथ जुड़ने का अवसर है.'
यह एक्ट ईस्ट नीति का महत्वपूर्ण स्तंभ
जकार्ता के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने बयान में 'आसियान' के साथ जुड़ाव को भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का एक 'महत्वपूर्ण स्तंभ' करार दिया और कहा कि पिछले वर्ष हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने दोनों पक्षों के संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार किया है.
इंडोनेशिया, 'आसियान' (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. आसियान को क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है और भारत तथा अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके संवाद भागीदार हैं.
आज ही दिल्ली लौटेंगे प्रधानमंत्री मोदी
बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे और बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे. अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक भी शामिल है.
जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाला है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य नेता विकासशील और विकसित देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़िएः उधार लेकर एलन मस्क ने खरीदा था ट्विटर, अपनी ही कंपनी से जुटाई रकम!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.