लाखों का खर्चा, फिर भी जान का खतरा... क्या है डंकी रूट, जो बिना वीजा अमेरिका पहुंचा देता है?

Donald Trump: ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई तेज कर दी है, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले 'डंकी रूट' के माध्यम से, जिसे कई भारतीय 'अमेरिकी सपने' की तलाश में अपनाते हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 6, 2025, 04:59 PM IST
लाखों का खर्चा, फिर भी जान का खतरा... क्या है डंकी रूट, जो बिना वीजा अमेरिका पहुंचा देता है?

What is donkey illegal route: संयुक्त राज्य अमेरिका का सैन्य विमान C-17 हाल ही में भारत के अमृतसर में उतरा. इसमें 104 भारतीय नागरिकों को संयुक्त राज्य अमेरिका से लाया गया, जो अवैध रूप से सीमा में प्रवेश कर गए थे. यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत पहली ऐसी अवैध प्रवासियों को छोड़कर आने वाली उड़ान थी.

जैसे ही प्रवासी भारत वापस आए, उनमें से कई ने सीमा पार करने के एक खतरनाक और अवैध तरीके 'डंकी' मार्ग से अपनी यात्रा के बारे में भयावह विवरण साझा किए. बाहर निकाले गए 104 भारतीयों में हरियाणा से 33, गुजरात से 33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश से तीन और चंडीगढ़ से दो लोग थे. समूह में 19 महिलाएं और 13 नाबालिग भी शामिल थे, जिनमें सबसे छोटा चार साल का लड़का था.

हथकड़ी और बेड़ियां लगाईं
कई निर्वासितों को यह पता ही नहीं था कि उन्हें वापस भारत भेजा जा रहा है. प्रस्थान से ठीक पहले उन्हें बताया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, गुरदासपुर के हरदोरवाल गांव के सिंह ने बताया कि उड़ान के दौरान उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां लगाई गईं. अमृतसर पहुंचने पर ही बेड़ियां हटाई गईं.'

एक अन्य शख्स जसपाल ने कहा कि उसने एक एजेंट को 30 लाख रुपये दिए थे, जिसने उसे अमेरिका में कानूनी प्रवेश का आश्वासन दिया था. इसके बजाय, वह छह महीने तक ब्राजील में फंसा रहा और फिर अमेरिका के लिए खतरनाक जमीनी यात्रा की, जहां उसे सीमा गश्ती दल ने गिरफ्तार कर लिया और 11 दिनों तक हिरासत में रखा.

होशियारपुर के हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 15 घंटे की नाव की सवारी करनी पड़ी, 40-45 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा और वे डूबते-डूबते बचे.

इतने लोगों को बाहर निकालने का फैसला ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवास पर कड़ी कार्रवाई का संकेत है. विशेष रूप से उन लोगों पर कार्रवाई है जो उच्च जोखिम वाले 'डंकी मार्ग' के माध्यम से आई.

'डंकी' मार्ग (Dunki Route) क्या है?
शब्द 'डंकी' पंजाबी मुहावरे से लिया गया है जिसका अर्थ है 'एक जगह से दूसरी जगह जाना', यह एक अवैध रूप से किसी जगह में दाखिल होना है. जिसे 'डंकी फ्लाइट' भी कहा जाता है.

इस फ्लान में कई देशों में ऐसे गुप्त स्थान बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से सीमाओं को पार करना होता है, जिसे अक्सर एजेंटों द्वारा सुगम बनाया जाता है जो अत्यधिक शुल्क लेते हैं. ये एजेंट कई तरह की सेवाएं देते हैं, जिसमें नकली दस्तावेज प्रदान करने से लेकर जहाज के कंटेनरों या वाहनों में छिपे हुए डिब्बों के माध्यम से व्यक्तियों की तस्करी करना.

यह प्रक्रिया आम तौर पर प्रवासियों द्वारा यूरोपीय संघ के शेंगेन देशों के लिए पर्यटक वीजा प्राप्त करने से शुरू होती है, जिससे उन्हें 26 देशों में स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति मिलती है. एक बार यूरोपीय संघ में प्रवेश करने के बाद, सलाहकार उन्हें जाली दस्तावेजों का उपयोग करके या वाहनों में छिपकर यू.के. या यू.एस. जैसे देशों में अवैध रूप से प्रवेश करने में मदद करते हैं.

हालांकि डंकी फ्लान का उपयोग किसी भी देश में प्रवेश करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन यू.एस., कनाडा और यू.के. भारतीय प्रवासियों के लिए सबसे अधिक पसंदीदा गंतव्य बने हुए हैं.

डंकी मार्ग का जोखिम क्यों उठाया जाए?
स्वतंत्रता के बाद, कई भारतीय परिवार जो विकसित देशों में चले गए, उन्हें बेहतर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियां मिलीं, जिससे दूसरों के लिए भी ऐसा ही करने की स्थायी आकांक्षा पैदा हुई. यह प्रवृत्ति पिछले कुछ वर्षों में और भी तीव्र हो गई है, जिसमें वैध और अवैध दोनों तरह के प्रवास बढ़ रहे हैं.

बेहतर जीवन का आकर्षण कई लोगों को ये जोखिम उठाने के लिए प्रेरित करता है. उच्च आय, अधिक अवसर और बेहतर जीवन स्तर का वादा, जिसे अक्सर 'अमेरिकन ड्रीम' के विचार में समाहित किया जाता है, यह वहां जाने इच्छा को बढ़ाता है.

किसी खतरे से कम नहीं अमेरिका जाना, एजेंट भी बड़ा खतरा
कई लोगों के लिए, यह सपना खतरों और बलिदानों के साथ आता है. ऐसे भी कई मामले हैं, जहां प्रवासियों से मोटी रकम लेने के बाद भी अवैध रूप से सीमाओं को पार करने के लिए एजेंटों द्वारा 'धोखा' दे दिया जाता है.

कुछ लोग एजेंटों को भुगतान करने के लिए भूमि या अन्य संपत्ति बेचते हैं, केवल खुद को और अधिक कामयाब बनाने के लिए. एजेंट अक्सर पासपोर्ट रोक लेते हैं या अतिरिक्त भुगतान की मांग करते हैं, जिससे प्रवासी असुरक्षित और फंस जाते हैं.

डंकी मार्ग के बारे में राज कुमार हिरानी की 'डंकी' फिल्म में भी विस्तार से बताया गया है. इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी हैं, यह फिल्म 2023 में आई थी.

अमेरिका में अवैध प्रवासियों का पांचवा सबसे बड़ा समूह भारतीय हैं
अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (USCBP) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी सीमा के माध्यम से अमेरिका में प्रवेश करने वाले अवैध प्रवासियों का पांचवा सबसे बड़ा समूह भारतीय हैं. अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच, लगभग 97,000 भारतीयों को अवैध रूप से सीमा पार करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया, जिनमें से 30,000 से अधिक को कनाडा सीमा पर और 41,770 को मैक्सिको सीमा पर हिरासत में लिया गया. इनमें से अधिकांश प्रवासी पंजाब और गुजरात से हैं, जिनका पश्चिमी देशों में प्रवास का लंबा इतिहास रहा है.

अवैध प्रवास के जोखिम
'डंकी मार्ग' खतरों से भरा है. प्रवासियों को पकड़ा जा सकता है, जहां जेल हो सकती है और वापस अपने देश भी भेज दिया जाता है. यात्रा अपने आप में जोखिम भरी है, जिसमें खराब मौसम की स्थिति, ऊबड़-खाबड़ इलाके और भोजन और पानी की सीमित पहुंच है.

कई लोग शोषण का भी शिकार होते हैं, एजेंट उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं या उन्हें बीच यात्रा में ही छोड़ देते हैं. हालांकि प्रवासी तस्करी मानव तस्करी से अलग है, लेकिन ये दोनों अपराध एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं, जिससे इसमें शामिल लोगों को और भी ज्यादा खतरा हो सकता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़