Vikrant Massey News: एक्टिंग की दुनिया से रिटायरमेंट की खबरों पर बोले विक्रांत मैसी, कहा सन्यास नहीं बल्कि....
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2542431

Vikrant Massey News: एक्टिंग की दुनिया से रिटायरमेंट की खबरों पर बोले विक्रांत मैसी, कहा सन्यास नहीं बल्कि....

विक्रांत मैसी अपने 'रिटायरमेंट' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच अभिनेता का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वह 'रिटायरमेंट' नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए 'ब्रेक' लेने जा रहे हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम विक्रांत मैसी का लेटेस्ट बयान सामने आया है.

Vikrant Massey News: एक्टिंग की दुनिया से रिटायरमेंट की खबरों पर बोले विक्रांत मैसी, कहा सन्यास नहीं बल्कि....

Vikrant Massey News: विक्रांत मैसी अपने 'रिटायरमेंट' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच अभिनेता का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वह 'रिटायरमेंट' नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए 'ब्रेक' लेने जा रहे हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम विक्रांत मैसी का लेटेस्ट बयान सामने आया है. अभिनेता ने नए बयान में कहा, मेरे लिए एक्टिंग ही सब कुछ है. आज मेरे पास जो कुछ है, वह मुझे एक्टिंग ने ही दिया है. मेरे मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर इसका बहुत असर पड़ रहा है. ऐसे में मैं बस कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं, मैं अपनी स्किल को और बेहतर बनाना चाहता हूं. थोड़ा ब्रेक चाहता हूं.

अभिनेता ने कहा, मेरे पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया है कि मैं एक्टिंग की दुनिया छोड़ रहा हूं या इससे रिटायरमेंट ले रहा हूं. मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं, जब सही समय होगा तो वापस आ जाऊंगा. बता दें, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'ब्रेक' अनाउंस की थी.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने मिली धमकी, आरोपी ने कहा अब उल्टी गिनती शुरू

उन्होंने लिखा, हैलो, पिछले कुछ साल और उससे आगे का समय मेरे लिए काफी शानदार रहा है. मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि यह समय फिर से संभलने और एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में घर वापस जाने का है, इसलिए, साल 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. एक बार फिर से धन्यवाद, हर चीज के लिए आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा. बता दें, विक्रांत मैसी अपनी हालिया रिलीज 'द साबरमती रिपोर्ट' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. मैसी की 'जीरो से रीस्टार्ट' भी 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

(आईएएनएस)

Trending news