Hamirpur News: हैंडबॉल की राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट टीम ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2646344

Hamirpur News: हैंडबॉल की राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट टीम ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

इंडोर प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में उठाया जाएगा कदम, अनुराग ठाकुर ने मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि 2036 में ओलंपिक के आयोजन के लिए भारत तैयार है.

 

Hamirpur News: हैंडबॉल की राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट टीम ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: 38 वे राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को हमीरपुर में सांसद अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात कर उनसे इस उपलब्धि को लेकर बातचीत की है. पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनने पर टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों वह टीम के कोच को मिठाई खिलाकर उनकी हौसला भी बढ़ाया.

पूर्व खेल मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 38वे नेशनल गेम में उत्तराखंड में गोल्ड मेडल जीत कर एक बार फिर हैंडबॉल के क्षेत्र में हिमाचल की ताकत को दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के मोरसिंग में चल रही एकेडमी ने देश व प्रदेश को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं जिसके लिए अकादमी के संचालक सचिन और हिमाचल टीम की हेड कोच स्नेह लता बधाई की पात्र है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह खिलाड़ी एशियाई और ओलंपिक खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

प्रदेश में हैंडबॉल के इंदौर स्टेडियम ना होने के मुद्दे पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहां की पूर्व में हैंडबॉल को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जो जरूर खिलाड़ियों द्वारा बताई गई थी उसे पूरा करते हुए जिम स्थापित किया गया था. उन्होंने कहा कि हैंडबॉल इंडोर गेम है इसलिए इंदौर की व्यवस्था करना भी बेहद जरूरी है जिसके लिए सरकार की तरफ से प्रयास किया जाएगा ताकि वहां पर हैंडबॉल के अलावा अन्य इंडोर गेम्स के खिलाड़ी अपनी प्रेक्टिस कर सकें.

देश में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मुंबई में ओलंपिक एसोसिएशन की एक बैठक मुंबई में आयोजित किए गई थी जो एक ऐतिहासिक पल था उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ओलंपिक खेलों को भारत में करवाने के लिए सहमति जताई थी. उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे युवा आबादी वाला देश है और खेलों को भी विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से 2036 में देश में ओलंपिक करवाने के लिए भारत तैयार है और 2029 30 में ओलंपिक यूथ गेम्स करवाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है.

हिमाचल में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि चिट्टे और नशे की बात हिमाचल के युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा वर्तमान व भविष्य को खोखला कर देता है. उन्होंने कहा कि सरकार हो या विपक्ष सबको एकजुट होकर नशे के खिलाफ काम करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है और जरूरत है कि छोटे मात्रा में भी नशे के साथ पकड़े जाने पर पड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि नशा के सप्लायर सलाखों के पीछे जाएं.

टीम की हेड कोच स्नेह लता ने बताया कि हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने एक बड़ी उपलब्धि इस बार दर्ज की है. अगर इन खिलाड़ियों को इंडोर प्रेक्टिस करने की सुविधा प्रदेश सरकार दे तो यह टीम देश के लिए गोल्ड मेडल भी जीत सकती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है जरूर उनको तलाश कर आगे लाने की है.

टीम की कप्तान मैनिक का कहना है कि उनकी हेड कोच ने सभी खिलाड़ियों पर दिन-रात कड़ी मेहनत की जिसका नतीजा है कि आज हिमाचल की टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है और वह आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत से तैयारी कर रही है. सांसद अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश को ने है और यह महिला खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी.

Trending news