Manali Weather: मनाली में नए साल और क्रिसमस को लेकर काफी संख्या में सैलानी पहुंचने लगे हैं. वहीं, होटल कारोबारियों ने भी सैलानियों के लिए विशेष पैकेज बनाए है. वहीं, अब टूरिस्ट्स को मनाली में बर्फबारी का इंतजार है.
Trending Photos
Manali Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के पर्यटन नगरी मनाली में भी सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं सैलानियों को उम्मीद है कि क्रिसमस पर उन्हें यहां पर आसमान से बर्फ के फाहे गिरते हुए देखने को मिलेंगे और नए साल का जश्न वो बर्फ के बीच मनाएंगे.
ऐसे में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल होते हुए सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारी के लिए मनाली के होटल पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं और सैलानियों को विशेष पैकेज भी दिए जा रहे हैं. वहीं पर्यटन कारोबारी को भी उम्मीद है कि अगर यहां पर बर्फबारी होती है तो इससे मनाली के पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा.
Shimla Snowfall Video: शिमला में क्रिसमस से पहले हुई जबरदस्त बर्फ़बारी, पर्यटकों में खुशी
पर्यटन नगरी मनाली के होटल कारोबारी रोशन ठाकुर, गौरव ठाकुर, स्नेहिल ठाकुर , और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र पॉल का कहना है कि पहले मनाली में सैलानियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए अब सैलानी यहां पर पहुंच रहे हैं.
ऐसे में लाहौल की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है. वही उम्मीद है कि मनाली के पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी होगी. ताकि यहां आए सैलानियों को बर्फ देखने का मौका मिल सके और वह नया साल तथा क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मना सके. हालांकि, आज शिमला, मंडी सहित कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है.
मनाली पहुंचे बाहरी राज्यों से आए सैलानियों का कहना है कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए वे यहां पर पहुंचे हैं. हालांकि यहां पर अभी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर यहां पर बर्फबारी होगी और वह यहां पर बर्फ के बीच खेलने का आनंद ले सके.
उन्होंने बताया कि निचले राज्यों में इन दिनों काफी प्रदूषण फैला हुआ है, जिसके चलते वहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वे पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. ताकि उन्हें पहाड़ों की ताजी हवा का भी आनंद मिल सके.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, मनाली