उत्तराखंड की राफ्टिंग प्रतियोगिता में छाए कुल्लू के खिलाड़ी, एक रजत और तीन कांस्य पदक पर जमाया कब्जा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2643560

उत्तराखंड की राफ्टिंग प्रतियोगिता में छाए कुल्लू के खिलाड़ी, एक रजत और तीन कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

Himachal News: कुल्लू के खिलाड़ी उत्तराखंड में हुई राफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ी ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीत. खिलाड़ियों की शानदार जीत के बाद उनका कुल्लू में हव्य स्वागत किया गया.

 

उत्तराखंड की राफ्टिंग प्रतियोगिता में छाए कुल्लू के खिलाड़ी, एक रजत और तीन कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

Himachal Pradesh/मनीष ठाकुर: उत्तराखंड में हुई 38वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई और जिला कुल्लू के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक रजत तथा तीन कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिसके बाद आज कुल्लू पहुंचने पर इनका स्वागत किया गया. कुल्लू पहुंचने पर खिलाड़यों ने बताया की सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में शारदा नदी में करवाई गई थी. 

हिमाचल प्रदेश क्याकिंग एवं केनोइंग संगठन के कैप्टन नवीन कुमार ने बताया कि इस टीम में शिक्षा विभाग में कार्यरत पन्नालाल, संगीता देवी सहित अपूर्व चौधरी, गोविंद ठाकुर, अनामिका ठाकुर, सरिता ठाकुर, ईशा देवी, तानिया ठाकुर ने हिस्सा लिया. वही, टीम मैनेजर ज्योति राणा और टीम कोच शिवचंद भी शामिल रहे. नवीन कुमार ने बताया कि हिमाचल की इस टीम ने महिलाओं की श्रेणी में रिवर रेस में कांस्य पदक जीता. मिक्स कैटेगरी में सलालम में रजत पदक, मिक्स कैटेगरी आर एक्स रेस कांस्य पदक और डाउन रिवर रेस में कांस्य पदक जीता हैं.

वहीं महिला टीम की कप्तान संगीता देवी ने बताया कि इससे पहले 10 दिनों तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भी सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में राष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता में भी हिमाचल की टीम ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीता है. आगामी समय में महिलाओं को भी इन सभी साहसिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

वही, टीम के कोच शिव चंद ने बताया कि इससे पहले भी जिला कुल्लू की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल अपने नाम किए हैं. ब्यास नदी की लहरों में कई खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है और उत्तराखंड में जो जीत टीम ने हासिल की है. उसके लिए सभी खिलाड़ियों के प्रयास सराहनीय है.

Trending news