Kangana Ranaut Nomination: मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा. पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
Kangana Ranaut File Nomination: आज सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख हैं. ऐसे में 1 जून को होने वाले मतदान तमाम प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. ऐसे में मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. देखें फोटो..
आज मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता का प्यार और विश्वास देख अभिभूत हूं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री JPNadda जी, माननीय गृहमंत्री श्री AmitShah जी,… pic.twitter.com/KjbKOUMO4v
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (KanganaTeam) May 14, 2024
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/xwPZ0tV7Us
— ANI_HindiNews (AHindinews) May 14, 2024
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद, मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार, कंगना रनौत ने कहा, आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. मंडी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं बॉलीवुड में सफल रही हूं और मुझे उम्मीद है कि राजनीति के क्षेत्र में भी मुझे सफलता मिलेगी.
WATCH | On Prime Minister Narendra Modi's nomination, BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut says "PM Modi has filed his nomination from Badi Kashi- Varanasi and I have filed my nomination from Choti Kashi- Mandi. It is an important day. PM Modi is filing a nomination for the… pic.twitter.com/a5rVhcB0Od
— ANI (ANI) May 14, 2024
साथ ही कहा कि आज सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला. लोग बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है. एक ऐतिहासिक जीत होगी.
बता दें, नामांकन से पहले कंगना रनौत ने एक बड़ी रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी के लोग और मेरे लिए उनका प्यार मुझे यहां ले आया है. हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, लेकिन मंडी में भ्रूणहत्या की घटनाएं अधिक हैं. ऐसे में महिलाओं के लिए काम होगें.
WATCH | Himachal Pradesh: After filing her nomination, BJP candidate from Mandi Lok Sabha constituency, Kangana Ranaut says "Today I have filed nomination from Mandi LS seat. It is a matter of pride for me to have the opportunity to contest from Mandi...I have been successful in… pic.twitter.com/qh1DnIMi0A
— ANI (ANI) May 14, 2024
वहीं, पीएम मोदी के नामांकन पर कंगना ने कहा कि पीएम मोदी ने बड़ी काशी-वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है और मैंने छोटी काशी-मंडी से अपना नामांकन दाखिल किया है. यह एक महत्वपूर्ण दिन है. पीएम मोदी तीसरी बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. पीएम को बधाई.
WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, "आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है। सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला। लोग बहुत उत्साहित हैं और एक… pic.twitter.com/GnUZmlxFV5
— ANI_HindiNews (AHindinews) May 14, 2024
अपडेट जारी है..