Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन किया दाखिल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2602568

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन किया दाखिल

Delhi Election 2025: नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ हनुमान और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आप कार्यालय से नई दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा की, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

 

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन किया दाखिल

Delhi Assembly Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र भरा. दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

उन्होंने कहा, "मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है. मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहूंगा कि कृपया काम के लिए वोट दें, एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है... इसलिए काम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट दें. बहुत काम हुआ है. अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट देंगे. उनके (भाजपा) पास न तो कोई सीएम है और न ही कोई विजन और नैरेटिव है."

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ हनुमान और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आप कार्यालय से नई दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा की, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया.

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 59 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 18 जनवरी है. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.

Trending news