Aaj ka Panchang 24 October 2023: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में यहां जानें क्या है दशहरा का पंचांग.
Trending Photos
Aaj ka Panchang 24 October 2023: 24 अक्टूबर को दिन मंगलवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. मंगलवार को दशहरा भी है. दशमी तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगी, यानी दशहरा दोपहर बाद 3 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
तिथि: दशमी (दशहरा)
वार: मंगलवार
पक्ष: शुक्ल
करण: गर
नक्षत्र: धनिष्ठा
योग: रवि
ये भी पढ़ें- Wagh Bakri Tea ग्रुप के मालिक पराग देसाई का निधन, डॉग्स बने मौत कारण
दुष्ट मुहूर्त- 8:45 से 9:25 तक रहेगा.
कुलिक- 1:12 से 1:56 तक रहेगा.
कंटक- 7:12 से 7:57 तक रहेगा.
राहुकाल- 2:55 से 4:18 तक रहेगा.
यमघण्ट- 10:14 से 11:03 तक रहेगा.
यमगंड- 9:26 से 10:41 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:09 से 1:29 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- महानवमी पर श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू
मंगलवार का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: 11:42 से 12:29 तक रहेगा.
आज का शूला: उत्तर
सूर्योदय: 6:20 AM
सूर्यास्त: 5:25 PM
ताराबल: भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वाफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चंद्रबल: मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, और कुंभ.
WATCH LIVE TV