PM Kisan Yojna: इस तारीख को आ सकती है 13वीं किस्त, जल्द कर लें यह काम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1529642

PM Kisan Yojna: इस तारीख को आ सकती है 13वीं किस्त, जल्द कर लें यह काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th installment: देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 किस्त मिल चुकी हैं. अब उन्हें 13वीं किस्त का इंतजार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन किसानों के बैंक खाते में जल्द ही अगली किस्त आने वाली है.

PM Kisan Yojna: इस तारीख को आ सकती है 13वीं किस्त, जल्द कर लें यह काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के गरीब वर्ग के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं ताकि गरीब लोगों को आर्थिक मदद मिल सके. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) जो देशभर के गरीब किसानों के लिए शुरू की गई. इस योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये की धनराशि दी जाती है जो कि हर चार महीने बाद 3 बार 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में दी जाती है.  

इस दिन आ सकती है किस्त
बता दें, किसानों को अभी तक 12 किस्त मिल चुकी हैं. ऐसे में अब किसानों को अब 13वीं (PM kisan 13th Installment) किस्त का इंतजार है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते आपके खाते में 13वीं किस्त आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान (Pradhan mantri kisan samman nidhi yojna) की 13वीं किस्त 23 जनवरी (PM kisan 13th Installment date) को आ सकती है. 

ये भी पढ़ें- इस राज्य में सख्त हुआ बिजली बोर्ड, घर-घर से की जा रही पेंडिंग इलेक्ट्रिसिटी बिल की वसूली

केवाइसी कराना होगा अनिवार्य
इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल यानी 2023 के लिए जारी किए जाने वाले बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी. यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को केवाईसी करवाए बिना यह पैसे नहीं मिलेंगे. इसके लिए आपको एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ऑनलाइन ईकेवाइसी करानी होगी.  

किस्त से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क 
सरकार द्वारा किसानों को किस्त से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अगर आपको किसी तरह भी तरह कोई समस्या आती है तो आप 155261, 1800115526, 011-23381092, 18001155266, 011—23381092, 23382401 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आप ईमेल आइडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये और युवाओं को जल्द मिलेगा रोजगार

ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेट्स
- अगर आप अपनी किस्त का स्टेट्स देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं. 
- यहां फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
- इसके बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर आप यहां अपना आधार और मोबाइल नंबर भर दें.
- इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news