IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस अफगानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत , MI ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2530986

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस अफगानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत , MI ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2025 Mega Auction के नीलामी के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बल्लेबाजों की लॉटरी लग चुकी है. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्पिनरों को कोई कीमत नहीं मिल पाई. इस बीच अफगानिस्तान की इस खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस अफगानी खिलाड़ी की चमकी किस्मत , MI ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन 25 नवंबर को चल रहा है. यह नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रही है. इस नीलामी के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बल्लेबाजों की लॉटरी लग चुकी है. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्पिनरों को कोई कीमत नहीं मिल पाई. इस बीच अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर की किस्मत चमक गई है. गजनफर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है.

डेब्यू मैच में किया था कमाल
18 साल के स्पिनर अल्लाह गजनफर ने हाल में अफगानिस्तान के लिए पहला मैच खेला है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही छह विकेट लिए. वह अब तक आठ वनडे मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस युवा खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपनी बोली में शामिल किया. जहां आरसीबी ने शुरुआत में ही हार मान ली, वहीं केकेआर ने बोली लगाने की होड़ में काफी आगे बढ़ गई, लेकिन आखिरकार उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया.

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी
अकील होसेन (वेस्टइंडीज), केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका), मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान) और आदिल राशिद (इंग्लैंड) जैसे कई अंतरराष्ट्रीय स्पिनरों को कोई खरीद नहीं सका. महाराज भी प्रोटियाज के एक और बेहतरीन स्पिनर हैं, जिन्होंने 181 मैचों में 27.94 की औसत से 154 विकेट लिए हैं. वह निचले क्रम के सक्षम बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने 15.83 की औसत और 107.64 की स्ट्राइक रेट से 760 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 45* है.

इंग्लैंड के दिग्गज स्पीनर
राशिद इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट के दिग्गज हैं, जिन्होंने 281 मैचों में 31.12 की औसत से 391 विकेट लिए हैं. वह 119 मैचों में 126 विकेट लेकर टी20आई में इंग्लैंड के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. दुनिया भर में 316 टी20 में 354 विकेट लेने के बावजूद, वह पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ एक आईपीएल खेल में कामयाब रहे हैं. 

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर 
श्रीलंका के स्पिनर विजयकांत व्यासकांथ भी अनसोल्ड रहे. उन्होंने लंका लायंस के लिए एक टी20आई और छह वनडे खेले हैं, जिसमें एक टी20 विकेट और 50 ओवरों में 16 विकेट लिए हैं. 44 टी20 में उन्होंने 22.68 की औसत से 47 विकेट लिए हैं. 

इस निलामी में टूट रहे हैं रिकॉर्ड
रविवार और सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित कर रही है, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय सितारे नीलामी में शामिल हो रहे हैं. रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद इस सूची में 208 विदेशी खिलाड़ी, 12 अनकैप्ड विदेशी प्रतिभाएं और 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

Trending news