इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज से पहले प्रशंसक नाखुश, जानें किस बात को लेकर जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1775561

इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज से पहले प्रशंसक नाखुश, जानें किस बात को लेकर जताई नाराजगी

IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी को लेकर प्रशंसक ने नाराजगी जताई है. ये नाराजगी बाजू पर भारत के जगह ड्रीम11 लोगो को लेकर है. बीसीसीआइ ने इस साल नया प्रायोजक ड्रीम11 को बनाया है.

 

 

 इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज से पहले प्रशंसक नाखुश, जानें किस बात को लेकर जताई नाराजगी

IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी प्रायोजक ड्रीम11 बुधवार से शुरू हो रही भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में अपनी टीम इंडिया की जर्सी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ( ROHIT SHARA ), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ( VIRAT KOHLI ) और अन्य ने सीरीज से पहले हेडशॉट्स के लिए पोज दिया. टी शर्ट के बीच ड्रीम11 प्रिंट था. हालांकि, ड्रीम 11 को मुख्य प्रायोजक के रूप में शामिल करना प्रशंसकों को अच्छा नहीं लग रहा है.

नई जर्सी के साथ टीम इंडिया के सितारों की तस्वीरें मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा ( RAVINDRA JADEJA ) सभी पोज में दिखे. यह किट डब्ल्यूटीसी फाइनल की वही एडिडास जर्सी है, जिसका धड़ केवल बीसीसीआई ( BCCI )  के प्रमुख प्रायोजक ड्रीम11 ( DREAM 11 ) ने बनाया है। फेंटासी गेमिंग दिग्गजों ने 358 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए।

यूजर ने कहा
हालांकि जबकि नीला जर्सी का मुख्य विषय है. ड्रीम 11 का जुड़ना प्रशंसकों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. ड्रीम11 को ब्रांड रंग लाल के साथ प्रदर्शित किया गया. ड्रीम11 का लोगो भी आस्तीन पर फिर से लाल रंग में दिखाई देता है.जिसको लेकर के प्रशंसकों ने तुरंत कहा कि किट पर टीम का नाम भारत नहीं है.  एक यूजर ने लिखा कि देश का नाम बदल कर ड्रीम11 रख दिया है क्या?

ये रहे अब तक बीसीसीआई के प्रायोजक
आपको बता दें कि बीसीसीआई के टीम प्रायोजक के रूप में सबसे पहले 1990 में ITC ने काम किया और उसके बाद सहारा समूह ने 2002 से लेकर के लगातार 10 साल यानी 2013 तक टीम का प्रायोजक रहा. 2014-2017 तक स्टार इंडिया और फिर oppo के साथ 2017-2022 तक. 2022-23 बायजू के साथ रहा.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news