IND vs SL Dream11 Prediction 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 2 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से आर. प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.
Trending Photos
IND vs SL Dream 11 Prediction: टीम इंडिया टी20 सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद अब वनडे सीरीज में मेजबान टीम का सामना करेगी. इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को कोलंबो में होगी. कप्तान रोहित शर्मा समेत स्टार खिलाड़ी विराट कोहली कुछ दिन आराम करने के बाद मैदन पर वापसी करेंगे.
श्रीलंका टीम के नए कप्तान चैरिथ असलंका के पास कई चुनौती है. टीम टी20 सीरीज में मिली हार को भूलकर इस सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान उतरेगी. वहीं, भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, ऐसे में इस रोमांचक मैच से पहले भारत बनाम श्रीलंका संभावित ड्रीम11 टीम ( IND vs SL Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.
भारत बनाम श्रीलंका संभावित ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( IND vs SL Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), केएल राहुल ( KL Rahul )
बल्लेबाज: रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), विराट कोहली ( Virat Kohli ), शुभमन गिल ( Shubhman Gill )
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल ( Axar Patel ), वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sunder ), चमिका करुणारत्ने ( Chamika Karuna Ratne ), वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ).
गेंदबाज: कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ), महेश थीक्षाना ( Maheesh Theekshana ).
कप्तान: Choice 1: रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) | उप-कप्तान: वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ).
कप्तान: Choice 2: विराट कोहली ( Virat Kohli ) | उप-कप्तान: कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav )
भारत बना श्रीलंका पिच रिपोर्ट ( IND vs SL Pitch Reprt )
कोलंबो की पिच आमतौर पर गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों के लिए अच्छी सतह मानी जाती है. हालांकि, यहां की विकेट मैच के शुरुआत में ही सीम के साथ मूवमेंट प्रदान करती है. इसके अलावा खेल के बीच में बल्लेबाजों को रन बनाने में आासानी होती है. यह मैच में दोपहर शुरू होगा इसलिए यहां पर स्पिनर को भी विकेट से मदद मिलेगी. टॉस जीतने वाली टीम मौसम को देखेत हुए पहले गेंबदाजी करना का फैसला करकरस सकती है.
भारत बना श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन ( IND vs SL Probable Playing 11 )
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन ( Sri Lanka Probable Playing 11 )
पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो.
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन ( India Probable Playing 11 )
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.