MP News: मध्य प्रदेश के देवास में मस्जिद की तामीर और चंदे को लेकर भारी विवाद हुआ है. मामला इतना बढ़ गया कि मस्जिद में लाठी डंडे चल गए. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के देवास में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. पूरा केस मस्जिद की तामीर से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से ही दो पक्ष आपस में भिड़े हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो पक्षों में चंदे को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया. आखिर में पुलिस बुलानी पड़ी और हालात नॉर्मल किए गए. फिलहाल इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
दरअसल, देवास में ईदगाह मस्जिद का तामीरी काम चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद के चंदे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि लात घूंसे चलने लगे. पुलिस को जानकारी दी गई और फिर मामले को शांत कराया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मस्जिद के अंदर कुछ लोग डंडे लेकर नजर आ रहे हैं और तेज आवाज में बहस हो रही है. कुछ देर में ही लात घूंसे चलने लगते हैं. दो गुट एक दूसरे को पीटने लगते हैं. वहीं कुछ लोग छत पर खड़े होकर इस पूरे भिड़ंत का वीडियो बनाते दिख रहे हैं.
फिलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, हालांकि पुलिस की वजह से इलाके में शांति है.