IPL Players Retention: IPL-2025 को लेकर BCCI ने 31 अक्टूबर तक रिटेंश की आखिरी तारीख तय की थी. यानी आज गुरुवार को ये डेडलाइन खत्म हो रही है. ऐसे में कौन सी टीमें कितने और किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इसकी ऑफिशियल जानकारी 31 अक्टूबर की शाम को ही सामने आएगी. इससे पहले आइए जानते हैं हर टीम के संभावित रिटेंशन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट.
Trending Photos
IPL 2025: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL-2025) के आगामी सीजन को लेकर तैयारी जोरों पर है. इस सीजन के लिए नवंबर में मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन, इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों को पिछले सीजन के अपने-अपने स्क्वॉड में से रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करना है, जिसकी आखिरी तारीख आ चुकी है. बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर तक रिटेंश की आखिरी तारीख तय की थी. यानी आज गुरुवार को ये डेडलाइन खत्म हो रही है. ऐसे में कौन सी टीमें कितने और किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इसकी ऑफिशियल जानकारी 31 अक्टूबर की शाम को ही सामने आएगी. हालांकि, इस जानकारी को आने से पहले ही लगभग हर टीम के रिटेंशन की तस्वीरें साफ हो गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स मिली जानकारी के मुताबिक, यह साफ हो गया है कि इस बार मौजूदा आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी रिटेन नहीं किए जाएंगे. ये सभी खिलाड़ी डाइरेक्ट मेगा ऑक्शन में अपनी दावेदारी पेश करते हुए दिखेंगे. आइए जानते हैं हर टीम के संभावित रिटेंशन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट....
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कप्तान श्रेयस अय्यर दिग्गज कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को रिलीज किया जाएगा. ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में दावेदारी पेश करेंगे. वहीं, युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को फ्रेंचाइजी को रिटेन करने की ज्यादा संभावना है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सीएसके पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, श्रीलंकाई गेंदबाज मथीषा पथिरणा और शिवम दुबे रिटेन होंगे. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी रिलीज किए जाएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
साउथ अफ्रीका के दिग्ग बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन किया जाएगा. वहीं, अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर और एडन मार्करम जैसे खिलाड़ी के रिलीज होने की ज्यादा संभावना है.
मुंबई इंडियंस (MI)
मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर और तिलक वर्मा को रिटेन किया जाएगा. उधर, विकेटकीपर ईशान किशन, नेहाल वढेरा टिम डेविड,समेत बाकी सबको रिलीज किया जा सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रिटेन होने की संभावना है. वहीं, कप्तान फाफ डुप्लेसी,तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज,ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल समेत कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी रिलीज होते हुए दिख रहे हैं.
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स में इस बार काफा बदलाव दिखने को मिल सकते हैं. इस बार शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रिटेन होने की ही ज्यादा संभावना दिख रही है. वहीं, अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टन जैसे बड़े खिलाड़ी रिलीज होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
जानकारी के मुताबिक, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल ही DC के लिए रिटेन हो रहे हैं. बाकी कप्तान ऋषभ पंत, खलील अहमद, डेविड वॉर्नर जैसे कई बड़े और नए खिलाड़ी रिलीज होते हुए दिख सकते हैं.
गुजरात टाइटंस (GT)
कप्तान शुभमन गिल, अफगानी स्टार राशिद खान, साई सुदर्शन, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान के रिटेन होने की ज्यादा संभावना है. वहीं, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, डेविड मिलर, केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के रिलीज होने संभावना ज्यादा है.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
कप्तान संजू सैमसन, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, संदीप शर्मा और रियान पराग RR की तरफ से रिटेन हो सकते हैं. हालांकि, ध्रुव जुरेल के नाम पर भी जोरों से चर्चा हो रही है. वहीं, युजवेंद्र चहल,जॉस बटलर,रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट समेत बाकी खिलाड़ी रिलीज होंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स (SGT)
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान रिटेन हो सकते हैं. कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस जैसे बेहतरीन खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आ सकते हैं.