Asia Cup 2022 Qualifier Live: जीता हुआ मैच हारा सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 9 विकेट से जीता मुकाबला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1311558

Asia Cup 2022 Qualifier Live: जीता हुआ मैच हारा सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 9 विकेट से जीता मुकाबला

Singapore Vs Hong Kong Live: एशिया कप 2022 के लिए क्वॉलियर मुकाबलों का आगाज हो चुका है. पहला मैच सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जा रहा है. मैच से जुड़े ताजा अपडेट के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग में.

Asia Cup 2022 Qualifier Live: जीता हुआ मैच हारा सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 9 विकेट से जीता मुकाबला
LIVE Blog

Asia Cup 2022 Qualifier Match Live: एशिया कप 2022 का रस्मी तौर पर तो आगाज़ नहीं हुआ, लेकिन क्वॉलिफायर मैच आज से शुरू हो चुके हैं. आज पहला मुकाबला सिंगापुर बनाम हॉन्ग कॉन्ग के बीचे खेला जा रहा है. सिंगापुर ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

20 August 2022
23:04 PM

जीता हुआ मैच हारा सिंगापुर

सिंगापुर ने बेहतरीन बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन बीच में टीम डगमगा गई. पहले तीन ओवरों में सिंगापुर ने तीस रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज अरित्रा दत्ता ने महज़ 16 गेंदों में 29 रन बनाए थे. हालांकि दत्ता के बाद जनक प्रकाश के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ठीक से नहीं खेल पाया. जनक प्रकाश ने 32 गेंदों में 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

 

22:58 PM

9 रनों से जीता हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग ने मैच जीत लिया है. 9 रनों से सिंगापुर को शिकस्त दे दी है. सिंगापुर की शुरुआत बहुत बेहतरीन हुई थी लेकिन हॉन्ग कॉन्ग ने उम्मीदें नहीं छोड़ी और आखिर में मुकाबले सिंगापुर से छीन लिया. 

22:50 PM

6 गेंदों में 15 रनों की जरूरत

आखिरी ओवर में सिंगापुर को 15 रनों की जरूरत है. सिंगापुर इस समय मुश्किल हालत से गुजर रही है. हॉन्ग कॉन्ग ने जबरदस्त वापसी की है. 

22:47 PM

3 ओवर में 20 रनों की जरूरत 

सिंगापुर को जीत के लिए आखिरी दो ओवर यानी 12 गेंदों में 20 रनों की जरूरत है. इस समय क्रीज पर अवि दीक्षित सुरेंद्रन चंद्रमोहन हैं. 

22:42 PM

18 गेंदों में 29 रनों की जरूरत 

17 ओवर के बाद सिंगापुर का स्कोर 120 पर 5 हो गया है. फिलहाल टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 29 रनों की जरूरत 

22:29 PM

14 ओवरों के बाद सिंगापुर का स्कोर 98 रन है. टीम को जीतने के लिए 31 बॉल्स में 51 रन चाहिए.

 

21:52 PM

4 ओवर में चाहिए 43 रन

16 ओवर के बाद सिंगापुर का स्कोर 106 पर 5 विकेट हो चुका है. टीम को इस वक्त मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है. 

21:21 PM

सिंगापुर को लगा बड़ा झटका:

सिंगापुर को बड़ा झटका लगा है. बेहतरी बल्लेबाजी कर रहे अरित्रा दत्ता रन आउट हो गए हैं. दत्ता ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए हैं, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. सिंगापुर का स्कोर 5 ओवर के बाद 46 रन है. 

20:57 PM

हॉन्ग कॉन्ग ने बनाए 148 रन

हॉन्ग कॉन्ग ने सिंगापुर के सामने 20 ओवरों में 148 रन बनाए हैं. हॉन्ग की बल्लेबाजी काफी नाजुक रही. बल्लेबाज किंचित शाह को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी अच्छे से नहीं खेल पाया. किंचित शाह ने 32 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके बाद आखिर में अरशद मोहम्मद ने नाबाद रहते हुए 14 गेंदों में 27 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. 

20:25 PM

116 पर 6 हॉन्ग कॉन्ग

17 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 116 रन है. हालांकि इस दौरान टीम ने 6 विकेट भी गंवा दिए. इस वक्त क्रीज पर स्कॉट और अरशद मोहम्मद हैं. 

20:22 PM

हॉन्ग कॉन्ग को लगा तीसरा झटका

हॉन्ग ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया है. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे किंचित शाह 32 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. 11 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 74 रनों पर 3 विकेट है. 

20:16 PM

एशिया कप 2022 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हमने एक खबर बनाई है. जिसमें कोशिश की गई है कि एशिया कप से जुड़ी तमाम जानकारी आपको पहुंचाई जाए. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

19:58 PM

हॉन्ग ने संभाली पारी

2 विकेट गंवाने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की तरफ ने पारी थोड़ा संभाला है. सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा और किंचित शाह क्रीज हैं. 9 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 62 रनों पर 2 विकेट है.

19:40 PM

अमजद महबूब ने हयात को मारा बोल्ड

हॉन्ग कॉन्ग को दूसरा झटका भी लग गया है. बल्लेबाज बाबर हयात 5 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी अमजद महबूब ने बोल्ड किया है. 

19:15 PM

सिंगापुर को लगा बड़ा झटका

सिंगापुर को शुरुआत में बड़ा झटका लग गया है. टीम के नज़ाकत खान के रूप में पहला झटका लगा है. वो अमजद महबूब की गेंद पर LBW हो गए. 2 ओवर के बाद सिंगापुर का स्कोर- 6 रनों पर एक विकेट है. 

19:15 PM

Hong Kong Playing-11

Nizakat Khan, Aizaz Khan, Ateeq Iqbal, Babar Hayat, Ehsan Khan, Kinchit Devang Shah, Zeeshan Ali, Yasim Murtaza, Mohammad Ghazanfar, Haroon Arshad, Scott Mckechnie

19:14 PM

Singapore Playing-11

Rohan Rangarajan, Aritra Dutta, Rezza Gaznavi, Janak Prakash, Manpreet Singh, Surendran Chandramohan, Aryaman Sunil, Avi Dixit, Amjad Mahboob, Vinoth Baskaran, Akshay Puri

Trending news