Champions Trophy 2025: Hybrid Model पर भारत के सामने पाक ने रखी ऐसी शर्त, सोचने पर मजबूर हो जाएंगे शाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2543104

Champions Trophy 2025: Hybrid Model पर भारत के सामने पाक ने रखी ऐसी शर्त, सोचने पर मजबूर हो जाएंगे शाह

ICC Champions Trophy 2025:  आईसीसी चैंपियंस टॉफी को शुरू होने में सिर्फ 77 दिन बचे हैं और अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है.  टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और 9 मार्च तक चलेगा.  हालांकि., अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. पीसीबी हाईब्रिड मॉडल पर राजी हो गया है. लेकिन पाकिस्तान ने ICC के सामने कुछ शर्तें रखी हैं. आइए जानते हैं....  

 

Champions Trophy 2025: Hybrid Model पर भारत के सामने पाक ने रखी ऐसी शर्त, सोचने पर मजबूर हो जाएंगे शाह

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर मंडराते दिख रहे आशंकाओं के बादल के बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली टूर्नामेंट के लिए  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने की पेशकश की है. लेकिन, इसके लिए PCB ने कई शर्तें रखी हैं. इसमें से एक भारत में आयोजित होने वाली आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलने की इजाजत शामिल है. यानी पाकिस्तान का कहना है कि भारत में अगर कोई भी ग्लोबल टूर्नामेंट आयोजित होगा तो उसे भी ये विकल्प मिलना चाहिए. 

 

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने कहा कि जब भी कोई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा तो उन्हें हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने खेल खेलने की अनुमति दी जाए. हालांकि, इस मामले पर चर्चा जारी है और स्थिति अस्थिर बनी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने सप्ताह के आखिर में दुबई में हुई मीटिंग के दौरान आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा था.

पीसीबी ने CT 2025 के बाद भी लॉन्ग टर्म समझौते की मांग कर रहा है, जिसमें पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंटों के दौरान भारत के बाहर खेलने का प्रावधान है.  हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि ऐसे प्रावधान अगले तीन सालों के लिए हैं या 2031 तक. 

भारत प्रमुख टूर्नामेंटों की करेगा मेजबानी 
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त के होने के बाद 2031 तक प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी करनी है, जिसमें फरवरी में श्रीलंका के साथ 2026 टी20 वर्ल्ड कप, अक्टूबर में 2029 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश के साथ 2031 आईसीसी वनडे विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे.

"एकतरफा व्यवस्था अब स्वीकार्य नहीं": PCB
इतना ही नहीं अक्टूबर 2025 में होने वाला अगला एशिया कप भी भारत में आयोजित होने वाला है. इससे पहले रविवार को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा था कि, "हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. यह निश्चित रूप से एक हाइब्रिड फॉर्मूला नहीं है, लेकिन अगर कोई नया फॉर्मूला बनता है, तो यह एक समान फॉर्मूला होगा."

पीसीबी मीडिया द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "एकतरफा व्यवस्था अब स्वीकार्य नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता कि हम भारत जाते रहें, लेकिन वे पाकिस्तान का दौरा न करें. जो कुछ भी होगा वह समानता के आधार पर होना चाहिए." 

बीसीसीआई ने क्या कहा?
हालांकि, बीसीसीआई ने पीसीबी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन, ऐसे संकेत हैं कि पाकिस्तान टीम इन शर्तों स्वीकार नहीं करेगा. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी पर आखिरी लेने से पहले ICC के नए अध्यक्ष जय शाह के चेयरमैनशिप में दोबारा मीटिंग होगी और पीसीबी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की जांच की जाएगी.

 ESPNCricinfo के मुताबिक, ICC की अगली मीटिंग की तारीख 5 दिसंबर मुकर्रर है. वहीं, टूर्नामेंट के लिए टेबल पर विकल्प वही हैं जो पिछले हफ्ते बोर्ड की बैठक के दौरान थे. यानी यह होगा कि भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के बाहर खेलने की अनुमति मिले. दूसरा पूरा टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में हो, लेकिन मेजबानी पाकिस्तान ही करे. तीसरा पीसीबी टीम इंडिया के ही बिना टूर्नामेंट का आयोजित करे.

टूर्नामेंट को शुरू होने महज 77 दिन बाकी 
टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ 77 दिन बचे हैं और अभी तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. टूर्नामेंट के लिए टिकट प्रक्रिया का भी ऐलान नहीं किया है. वहीं, टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और 9 मार्च तक चलेगा.  उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच  तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों की वजह से टीम इंडिया 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं, दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच आखिरी बार बाइलेट्रल सीरीज 2012-13 में खेली गई थी. फिलहाल, भारत और पाकिस्तान मुख्य रूप से आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं.

 

Trending news