पाकिस्तानी टीम के इस तरह यूजर्स ने लिए मजे, बाबर आजम पर भी बने मीम्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1924902

पाकिस्तानी टीम के इस तरह यूजर्स ने लिए मजे, बाबर आजम पर भी बने मीम्स

Pakistan VS Australia: पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाई है. ऐसे में कई यूजर्स पाक टीम और बाबर आजम पर तंज कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी टीम के इस तरह यूजर्स ने लिए मजे, बाबर आजम पर भी बने मीम्स

Pakistan VS Australia: वर्ल्ड कप के तहत ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 20 अक्टूबर को मैच हुआ. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का लक्ष्य दिया. इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान हार गया. पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम के सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे हैं.

बाबर आजम, दिल-दिल पाकिस्तान, रिजवान, इफ्तिखार जैसे ट्रेंड लिस्ट में सामिल थे. कई लोगों ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मजे लिए. बाबर ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं किया है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 83 रन बनाए हैं. पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उपकप्तान शादाब को बाहर बैठाना पड़ा.

पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद कई फैंस ने टीम पर तंज कसा है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी टीम मैच पर फोकस ही नहीं कर रही है. कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इजरायल फिलिस्तीन मुद्दे पर X पर पोस्ट किया है. 

इक यूजर ने लिखा है कि "पाकिस्तान में अभी ये हालत है, पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजार सिर्फ दिल दिल पाकिस्तान पर ध्यान दिया. नतीजा भुकतो. बाबर आजम की वजह से टीवी और टूट रहे."

 

एक दूसरे यजर ने लिखा है कि "भाई ये लोग नेपाल को वर्ल्ड कप में क्यों नहीं खिलाते हैं." यूजर ने आगे लिखा कि "जो फ्लैट पिच पर भी रन ना बना पाए वो है बाबर अजम."

 

एक यूजर ने मीम्स शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका और पाकिस्तान को पटक रही है.

Trending news