Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 45 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2488005

Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 45 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Yashasvi Jaiswal Record:  भारत के युवा ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है. वो एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए. साथ ही वो मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 

 

Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 45 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Yashasvi Jaiswal Record: टीम इंडिया के युवा ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जायसवाल कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए. उन्होंने ये उपलब्धि शुक्रवार को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर के नाम दर्ज था.

22 साल बल्लेबाज जायसवाल ने पूर्व स्टार खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वेंगेसकर ने साल 1979 में  महज 23 साल की उम्र में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था. यानी वेंगेसकर का ये रिकॉर्ड 45 साल बाद आज यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा है.

जायसवाल एक कदम रूट से दूर
मौजूदा वक्त में जायसवाल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर काबिज इंग्लैंड के जिग्गज बल्लेबाज व पूर्व कप्तान जो रूट हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 1305 रन बनाए हैं वहीं, इस साल जायसवाल अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सिर्फ  10 मैचों में 59.23 की औसत से 1007 रन बना लिए हैं. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें:- R. Ashwin ने बनाया महारिकॉर्ड, महज 39 मैचों में किया ये कमाल; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ कर बने नंबर- 1

 

जायसवाल के पास सचिन की बरबरी करने का शानदार मौका 
2024 में तीन और टेस्ट मैच बचे हैं, ऐसे में उनके पास भारतीय दिग्गजों द्वारा बनाए गए कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का एक शानदार मौका है. सबसे खास बात यह है कि 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर के नाम एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है. पूर्व भारतीय कप्तान ने साल  2010 में 14 मैचों में 1562 रन बनाए थे. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में 1462 रन बनाने वाले एक साल में किसी भारतीय ओपनर द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं.

Trending news