Hyperpigmentation: क्या होता है हाइपरपिग्मेंटेशन? जानें कारण, लक्षण और इसका इलाज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2095410

Hyperpigmentation: क्या होता है हाइपरपिग्मेंटेशन? जानें कारण, लक्षण और इसका इलाज

Hyperpigmentation Causes and Treatment: काफी लोग हाइपरपिग्मेंटेशनकी समस्या से परेशान हैं. ऐसे में हम आपको इसका इलाज, लक्षण और इसका बचाव का तरीका बताने वाले हैं. आइये जानते हैं.

Hyperpigmentation: क्या होता है हाइपरपिग्मेंटेशन? जानें कारण, लक्षण और इसका इलाज

Hyperpigmentation Causes and Treatment: हाइपरपिग्मेंटेशन एक स्किन से जुड़ी दिक्कत है, जो किसी की त्वचा में अधिक मात्रा में मेलेनिन (पिगमेंट) बनने की वजह से हो जाती है. ऐसा होना से स्किन का रंग बदलने लगता है. हाइपरपिग्मेंटेशन कई वजह से हो सकता है. इस दिक्कत से अकसर लोग आत्मविश्वास में कमी महसूस करते हैं, और खुल के जीने से झिझकते हैं. आज हम आपको हाइपरपिग्मेंटेशन के बारे में में जानकारी देने वाले हैं. इसके साथ ही इसके कारण, लक्षण और इससे छुटकारा पाने के बारे में भी बात करेंगे.

हाइपरपिगमेंटेशन की वजह (Causes of Hyperpigmentation)

हाइपरपिगमेंटेशन की कई वजह हो सकती हैं, जैसे कि ज्यादा सूरज की किरणों का प्रभाव, त्वचा के घावों का सही तरीके से न भरना और हार्मोनल चेंजेस. इसके अलावा यह सही जागरुक्ता न होने की वजग से भी हो सकता है. आइये जाते हैं कि हाइपरपिगमेंटेशन के लक्षण क्या होते हैं.

हाइपरपिगमेंटेशन के लक्षण (Hyperpigmentation Symptoms)

हाइपरपिगमेंटेशन के लक्षणों में त्वचा के कुछ भागों में गहरा रंग, त्वचा की अनचाहे काले या ब्राउन स्पॉट्स. इसके अलावा स्किन का अनियमित रंग होना शामिल हो सकता है. खास बात यह है कि यह स्पॉट जल्दी से जाते नहीं है और इनमें किसी तरह की इरिटेशन या फिर जलन नहीं होती है.

हाइपरपिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के तरीके (Hyperpigmentation Treatments)

1- सूरज की रोशनी से बचाव: सूरज की रोशनी से बचाव करें. बाहर जाते वक्त हमेश सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
2.  नींबू का रस, दही, और एलोवेरा जैसे घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करें. ये स्पॉट को लाइट करने का काम करेगा.
3. केमिकल पीलिंग: केमिकल पीलिंग डॉक्टर्स के जरिए की जाने वाली इस तकनीक है. जिससे ऊपरी स्किन निकल आती है और एक फ्रेश स्किन सामने आती है.
4. लेजर थेरेपी: लेजर थेरेपी से भी हाइपरपिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है. इसे एक एक्सपर्ट के जरिए ही कराएं, वरना स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है.
5. हाइपरपिगमेंटेशन के लिए क्रीम्स: डॉक्टर की सलाह पर हाइपरपिगमेंटेशन कंट्रोलिंक क्रीम्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. योग: योग और मेडिटेशन के जरिए से स्ट्रेस को कम करने में मदद मिस सकती है, जिससे हाइपरपिगमेंटेशन को नियंत्रित करना सरल हो सकता है.
7. कपड़े: सही कपड़ों का चुनाव करें. अंडरवियर पहना करें और जीन्स आदि से बचें. ऐसे कपडों से बचें जिनमें सिंथेटिक मटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है,

Trending news