हिजबुल्लाह ने इजरायल के बीचो-बीच मिसाइल से किया हमला; 19 लोग हुए जख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2498453

हिजबुल्लाह ने इजरायल के बीचो-बीच मिसाइल से किया हमला; 19 लोग हुए जख्मी

Israel Lebanon: लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के बीचोबीच रॉकेट से हमला किया है. इस हमले में इजरायल के 19 लोग जख्मी हो गए हैं. हिजबुल्लाह इसे अपनी कामयाबी मान रहा है, वहीं इजरायल इसका जवाब देने की बात कर रहा है.

हिजबुल्लाह ने इजरायल के बीचो-बीच मिसाइल से किया हमला; 19 लोग हुए जख्मी

Israel Lebanon: इजरायल और हमास के बाद अब इजरायल और हिजबुल्लाह के दरमियान जंग जारी है. शनिवार को हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल के बीच टाइरा में रॉकेट से हमला किया. इस हमले में इजरायल के 19 लोग जख्मी हो गए हैं. इजरायल पुलिस के मुताबिक इजरायल में 3 हमले किए गए. सभी 19 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

20 साल का शख्स घायल
इजरायल की आपातकालीन चिकित्सा सेवा डेविड एडम के मुताबिक टाइरा में हुए हमले में कई लोग घायल हो गए. इसमें एक 20 साल का शख्स शामिल है, जिसे छर्रे लगे थे. इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है. आपातकाल सेवा के लोग मौके पर पहुंचे हैं.

विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "इजरायल के टाइरा में एक इमारत पर हिजबुल्लाह ने रॉकेट से सीधे हमला किया है, जिसका यह नतीजा हुआ है कि 19 लोग जख्मी हो गए." उन्होंने आगे कहा कि "हम तब तक चैन से नहीं बैठ सकते जब तक हिजबुल्लाह को खत्म न कर दें." इजरायल ने टेलीग्राम पर कहा कि लेबनान से दागे गए तीन प्रक्षेपास्त्रों में से कुछ को खत्म कर दिया था. आपको बता दें कि टाइरा इजरायल की राजधानी तेल अवीव के उत्तर पूर्वी में 25 किमी दूर बसा है. यह वेस्ट बैंक के सरहद के करीब है. 

यह भी पढ़ें: Lebanon Israel War: इजरायली हमले से दहल उठा लेबनान का ये इलाका, 24 की मौत

हमास का सपोर्ट
गौरतरब है कि इजरायल हिजबुल्लाह के दरमियान जंग हमास की वजह से शुरू हुई. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया. इसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमले शुरू कर दिए. हमास के सपोर्ट में हिजबुल्लाह हमले कर रहा है. हिजबुल्लाह का कहना है कि जब तक गाजा पर हमले नहीं रुकते तब तक वह इजरायल पर हमले जारी रखेगा.

हिज्बुल्लाह का खतनाक हमला
जब से इजरायल और हिजबुल्लाह के दरमियान जंग शुरू हुई है, तब से अब तक बीते एक साल में लेबनान में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं इजरायल में 63 लोगों की मौत हुई है. बृहस्पतिवार को हिजबुल्लाह के हमले में इजरायल के 7 लोग मारे गए. 

कब शुरू हुई जंग?
हमास ने इजराल पर 7 अक्टूबर 2023 को जब हमला किया किया था तब इजरायल के 1200 लोगो मारे गए थे. इसके जवाब में जब इजरायल ने गाजा पर हमले किए तब यहां 43 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. 7 अक्टूबर से ही हिजबुल्लाह और इजरायल के दरमियान संघर्ष जारी है.

Trending news