Gaza News: जो नहीं समझे ट्रंप, वो समझ गया वेटिकन सिटी; फिलिस्तीनियों के समर्थन में दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2645479

Gaza News: जो नहीं समझे ट्रंप, वो समझ गया वेटिकन सिटी; फिलिस्तीनियों के समर्थन में दिया बड़ा बयान

Gaza News: गाजा में सीजफायर जारी है और इस बीच वेटिकन सिटी का बयान आया है. उनका यह बयान ट्रंप के बयान के एकदम खिलाफ है. पूरी खबर पढ़ें

Gaza News: जो नहीं समझे ट्रंप, वो समझ गया वेटिकन सिटी; फिलिस्तीनियों के समर्थन में दिया बड़ा बयान

Gaza News: गाजा के लोगों को दूसरे मुस्लिम मुल्कों में शिफ्ट करने की बात के बीच वेटिकन सिटी का बयान आया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के विरुद्ध बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह गाजा को खाली करना चाहते हैं और वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों को आसपास के मुल्कों में शिफ्ट करना चाहते हैं.

वेटिकन सिटी ने क्या कहा?

वेटिकन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि "फिलिस्तीनी आबादी को अपनी जमीन पर ही रहना चाहिए." एएनएसए समाचार एजेंसी के अनुसार, इटली-वेटिकन बैठक के दौरान विदेश मंत्री पिएत्रो पारोलिन ने कहा, "यह होली सी के मूलभूत प्वाइंट्स में से एक है: कोई निर्वासन नहीं."

जो नहीं समझे ट्रंप वो समझ गया वेटिकन

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों को बाहर निकालने से इलाके में तनाव पैदा होगा और इसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि जॉर्डन जैसे पड़ोसी देश इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारी राय में इसका समाधान दो राज्यों का होना है, क्योंकि इसका मतलब आबादी को उम्मीद देना भी है."

ट्रंप का क्या है प्रपोजल?

ट्रम्प ने युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करने और इसके दो मिलियन से ज़्यादा लोगों को जॉर्डन या मिस्र ले जाने का प्रस्ताव रखा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह विचार अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करेगा लेकिन इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे "क्रांतिकारी" कहा है.

पोप फ्रांसिस ने की डिपोर्टेशन की निंदा

पोप फ्रांसिस ने इस हफ्ते संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन की ट्रम्प की योजना की आलोचना की थी. अमेरिकी बिशपों को लिखे पत्र में कैथोलिक चर्च के प्रमुख ने निर्वासन को एक "बड़ा संकट" बताया और कहा कि संकट के कारण अपने देश से भागे लोगों को वापस भेजना प्रवासियों की "गरिमा को नुकसान पहुंचाता है".

ट्रंप सरकार ने क्या कहा था?

ट्रम्प के सीमा मामलों के विशेषज्ञ टॉम होमन ने पॉप के इस बयान का जवाब देते हुए कहा था,"मैं चाहता हूं कि वह कैथोलिक चर्च से जुड़े रहें और उसमें सुधार करें और सीमा प्रवर्तन का काम हम पर छोड़ दें.

Trending news