Donald Trump Gaza: डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव के बाद अब सऊदी अरब ऑप्शनल प्लान बना रहा है. ट्रंप गाजा से सभी फिलिस्तीनियों को निकालना चाहते हैं, और मिस्र और जॉर्डन में डालना चाहते हैं.
Trending Photos
Donald Trump Gaza: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में दिए गए प्रस्ताव से मुस्लिम मुल्क परेशान हैं. दरअसल ट्रंप गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाना चाहते हैं और उन्हें जॉर्डन और मिस्र में शिफ्ट करना चाहते हैं. न्यूज एजेंसी मेहर की रिपोर्ट के मुताबिक अब सऊदी अरब एक नया प्लान तैयार कर रहा है.
ईरान की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सऊदी अरब डोनाल्ड ट्रंप के प्लान का कोई ऑल्टरनेटिव ऑप्शन निकाल रहा है. जिसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की गई है. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने मामले से परिचित 10 अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि सऊदी अरब कथित तौर पर इन कोशिशों का नेतृत्व कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि ड्राफ्ट के आइडिया पर इस महीने के आखिर में सऊदी की राजधानी रियाद में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी, जिसमें मिस्र, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात के शामिल होने का प्लान है.
एक अनाम अरब सरकारी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी को बताया कि गाजा के भविष्य के लिए कम से कम चार प्रस्ताव पहले ही तैयार किए जा चुके हैं, लेकिन मिस्र का प्रस्ताव ट्रम्प की योजना के लिए एक पसंदीदा ऑप्शन के चौर पर उबरा है. हालांकि, अभी प्लान की डिटेल को साझ नहीं किया गया है.
आपको बता दें, सऊदी अरब 27 फरवरी को होने वाली मीटिंग से पहले समिट करने वाला है. इस समिट में मिस्र, जॉर्डन, कतर और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल होने वाले हैं. इन देशों के अलावा इस मीटिग में फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के शामिल होने की भी उम्मीद है.
ट्रंप का कहना है कि गाजा पर अमेरिका अपना कब्जा करेगा और वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों को मिस्र और जॉर्डन में शिफ्ट किया जाएगा. अगर वे (मिस्र और जॉर्डन) ये बात नहीं मानते हैं तो अमेरिका उनको दी जाने वाली सहायता को रोक देगा. ट्रंप के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. मुस्लिम देशों ने भी इस पर तीखा रिएक्शन दिया था.