Haji Malang Dargah पर लगे जय श्री राम के नारे; वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2647070

Haji Malang Dargah पर लगे जय श्री राम के नारे; वीडियो वायरल

Haji Malang Dargah Jai Shree Ram Slogan: हाजी मलंग दरगाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Haji Malang Dargah पर लगे जय श्री राम के नारे; वीडियो वायरल

Haji Malang Dargah Jai Shree Ram Slogan: हाजी मलंग दरगाह पर उर्स जारी है और इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें, कुछ लड़कों ने भगवा झंडा पकड़ा हुआ है और वह जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कितना पुराना है.

हाजी मलंग दरगाह का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जय श्री राम लिखा हुआ है और लड़के जय श्री राम का नारा भी लगाते दिख रहे हैं. वीडियो में पीछे गाना लगा हुआ है,'हे भवानी शक्ति दे मलंग गड को मुक्ति दे'. खास बात यह है कि वीडियो में पुलिसकर्मी भी पीछे खड़ा है, जो पूरे मंजर को देख रहा है और कोई कदम नहीं उठा रहा है. नारे लगाने वाले लोगों का कहना है कि यह एक मंदिर है, वहीं दरगाह कमेटी ने इन दावों का खंडन किया है.

क्या है हाजी मलंग दरगाह मामला?

इस दरगाह को लेकर हिंदुओं का एक वर्ग दावा करता है कि यह एक मंदिर है, वहीं मुसलमानों का एक गुट का कहना है कि यह एक दरगाह है. मलंग गढ़ एक पहाड़ी किला है जो माथेरान हिल रेंज, ठाणे जिले, महाराष्ट्र, भारत में मौजूद है. मुसलमान इसे हाजी मलंग की दरगाह मानते हैं.

कौन थे हाजी मलंग

हज़रत हाजी अब्दुल रहमान, हाजी मलंग के नाम से भी फेमस हैं. वह नाला राजा के शासनकाल में अपने कुछ अनुयायियों के साथ भारत चले आए थे. उन्होंने भारत में अपनी मिशनरी गतिविधियां कीं और बाद में उन्हें भारत की स्थानीय आबादी के बीच सूफी संत के तौर पर मान्यता मिली.

मलंग-गढ़ किले का नाम उनके सम्मान में रखा गया है. उनकी कब्र (सूफी मकबरा) मुंबई के (कल्याण) में है. हाजी मलंग की दरगाह सभी जाति, पंथ और समाजों के तीर्थयात्रियों को आकर्षित करती है. दरगाह के पास उनके अनुयायियों की पांच (5) मज़ारें (कब्रें) हैं जिन्हें पंच पीर (पीर माची) के रूप में जाना जाता है. 

Trending news