Gaza Latest Situation: गाजा में फिलिस्तीनी अपने बेघर घरों की तरफ लौट रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. गाजा में लोग अभी भी भूखमरी के शिकार हैं, लोग भोजन और चिकित्सा सहायता का इंतजार कर रहे हैं.
Trending Photos
Gaza Latest Situation: गाजा में 19 जनवरी को सीजफायर लागू किया गया था. युद्ध विराम के बाद इजरायली सेना गाजा से निकल गई है और विस्थापित लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. इस दौरान जगह-जगह लोगों के कंकाल दिखाई दिए, जिसके बाद गाजा में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ लोगों के शवों की तलाश कर रहे हैं. अब तक 97 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मेडिकल स्टाफ को दक्षिणी गाजा के राफा शहर में 47 शव मिले हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
10 हजार शव की है तलाश
फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गाजा पर इजरायल के युद्ध की शुरुआत के बाद से मलबे में दबे लगभग 10,000 शवों की तलाश युद्ध विराम के दूसरे दिन भी जारी है. गाजा में ज्यादातर इलाकों में सीजफायर कायम है. हालांकि, कुछ छिटपुट हिंसक घटनाएं हुई हैं. इस हिंसा में कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:- सीजफायर के ऐलान के बाद अपने घर लौट रहे हैं फिलिस्तीनी, देखें फोटो
घर की ओर लौट रहे हैं फिलिस्तीनी
वहीं, गाजा में फिलिस्तीनी अपने बेघर घरों की तरफ लौट रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. गाजा में लोग अभी भी भूखमरी के शिकार हैं, लोग भोजन और चिकित्सा सहायता का इंतजार कर रहे हैं. युद्ध विराम के पहले चरण में, खाद्य एवं चिकित्सा सहायता लेकर 600 ट्रक प्रतिदिन गाजा में दाखिल करेंगे.
इजरायल कर रहा था नरसंहार
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 15 महीने पहले यानी 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए गाजा पट्टी पर हमला कर दिया. इजरायल गाजा में पिछले 15 महीने से नरसंहार कर रहा था, जो अब खत्म हो चुका है, लेकिन इजरायल के अभी भी नियत नहीं है, वह कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. इजरायली नरसंहार में कम से कम 47,035 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 111,091 घायल हुए हैं.