Gaza Ceasefire Deal: कौन हैं 3 महिला बंधक जिन्हें सबसे पहले हमास करेगा रिहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2608192

Gaza Ceasefire Deal: कौन हैं 3 महिला बंधक जिन्हें सबसे पहले हमास करेगा रिहा

Gaza Ceasefire Deal: इजरायल का मानना है कि गाजा में 98 बंधक हैं. माना जाता है कि उनमें से लगभग आधे जिंदा हैं. इनमें इजराइली और गैर-इजरायली दोनों शामिल हैं. गाजा सीजफायर समझौते के पहले फेज के तहत हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बदले में इजरायल सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा करेगा.

Gaza Ceasefire Deal: कौन हैं 3 महिला बंधक जिन्हें सबसे पहले हमास करेगा रिहा

Gaza Ceasefire Deal: हमास ने आज यानी 19 जनवरी को तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जिन्हें समझौते के तहत वो सबसे पहले रिहा करेगा. गाजा सीजफायर समझौते के पहले फेज के तहत हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बदले में इजरायल सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की सशस्त्र शाखा कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, "कैदी अदला-बदली समझौते के तहत हमने रविवार को रोमी गोनेन, (24), एमिली दमारी, (28), और डोरोन श्टनबर खैर, (31) को रिहा करने का फैसला किया है." टाइम ऑफ इजरायल के मुताबिक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में, गोनेन के भाई शाहफ ने लिखा है कि उनकी बहन लिस्ट में शामिल है और यह आधिकारिक है.

नोवा फेस्टिवल से बनाया गया था बंधक
24 साल के गोनेन को 7 अक्टूबर, 2023 को नोवा फेस्टिवल से बंधक बना लिया गया था. अपनी मां को फोन करके उसने बताया था कि हमास के हमले के दौरान उसे गोली लगी है. उस दिन उसके साथ मौजूद उसके तीन दोस्तों की हत्या कर दी गई थी. दमारी, जो कि ब्रिटेन-इजरायली दोहरी नागरिकता रखती है, और स्टीनब्रेचर को 7 अक्टूबर, 2023 को किबुत्ज केफर अजा में उनके घरों से बंधक बना लिया गया था.

हमास के गोलीबारी में जख्मी हो गई थी दमारी
दमारी को हमलावर ने गोली मारकर घायल कर दिया था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके कुत्ते की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दमारी और स्टीनब्रेचर, दोनों किबुत्ज में ही रहती थीं, जहां के 37 निवासियों में से 11 लोगों की हत्या कर दी गई और सात लोगों का अपहरण कर उन्हें गाजा ले जाया गया.

हमास के कब्जे में कितने है इजरायली बंधक
इजरायल का मानना है कि गाजा में 98 बंधक हैं. माना जाता है कि उनमें से लगभग आधे जिंदा हैं. इनमें इजराइली और गैर-इजरायली दोनों शामिल हैं. कुल बंधकों में से 94 को 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले में पकड़ा गया था और चार को 2014 से गाजा में रखा गया है. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया. इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए.

इजरायल की सैन्य अभियान ने गाजा को बर्बाद करके रख दिया. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक लगभग 46,899 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और कम से कम 110,725 घायल हुए हैं.

Trending news