देश के लिए तिरंगा बना रहीं हिंदू-मुस्लिम औरतें; दे रही भाईचारे का पैगाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2608709

देश के लिए तिरंगा बना रहीं हिंदू-मुस्लिम औरतें; दे रही भाईचारे का पैगाम

Muslims Stitch National Flags: जम्मू व कश्मीर के जम्मू इलाके में हिंदू मुस्लिम औरतें मिलकर देश के लिए तिरंगा बना रही हैं. वह भाईचारे का पैगाम दे रही हैं. उनके बनाए तिरंगे इलाके में बांटे जाएंगे.

देश के लिए तिरंगा बना रहीं हिंदू-मुस्लिम औरतें; दे रही भाईचारे का पैगाम

Muslims Stitch National Flags: कुछ ही दिनों बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाना है. इससे पहले देश में कई तैयारियां हो रही हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में कई जगहों पर तिरंगा फहराया जाता है. पूरे देश में कई जगहों पर तिरंगे बनाने का काम जोर शोर से चल रहा है. तिरंगा बानाने का काम जम्मू व कश्मीर में चल रहा है. यहां पर पाकिस्तान से लगी सरहद के पास एक गांव है बिश्नाह. इस गांव की औरतें महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर झंडा बनाने में लगी हैं. इस ग्रुप में हिंदू और मुस्लिम औरतें भी हैं.

हिंदू मुस्लिम औरतें बनाती हैं तिरंगा
गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास मौजूद बिश्नाह गांव में एक महिला स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ध्वज बनाने में मसरूफ हैं. दीगर बिरादरी की औरतों से बना यह समूह यह सुनिश्चित करने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रहा है कि 26 जनवरी को इलाके के हर घर पर तिरंगा फहराया जाए. स्वयं सहायता समूह की सदस्य अनीता बारू के मुताबिक, "यहां की सभी औरतें, चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, झंडे बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. इस परियोजना का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत फख्र की बात है. हमें उम्मीद है कि हम इसे आने वाले वक्त में भी जारी रखेंगे." 

यह भी पढ़ें: मस्जिदों-मजारों पर दावे को लेकर भड़की जम्मू व कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी; कहा- देश की शांति के लिए खतरा

देश की कर रहे सेवा
ये तिरंगे सरहदी इलाके, क्लस्टर और ब्लॉक में बांटे जाते हैं. ये तिरंगे घरों के साथ-साथ दफ्तरों में भी फहराए जाते हैं. ग्रुप की एक दूसरी महिला शीतल कुमारी ने कहा, "यह देख कर बहुत अच्छा लगता है कि दीगर मजहब की बहनें इन झंडों को बनाने के लिए एक साथ आ रही हैं. हमें फख्र है कि हम अपने देश के लिए कुछ कर पा रहे हैं." मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले नदीम नामक के एक सख्स ने कहा, "हम इस परियोजना पर काम करने के लिए 26 जनवरी और 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और बड़े फख्र के साथ तिरंगे बनाते हैं."

औरतों को रोजगार
ईटीवी भारत ने नदीम के हवाले से लिखा है कि घर की औरतों समेत इनमें से कई औरतों के लिए, इस पहल ने रोजगार का एक अहम जरिया दिया है. रेशमा कुमारी और नीरू शर्मा ने बताया कि कैसे यह काम उन्हें गर्व देता है, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके हाथ से बने तिरंगे देश और उसके सैनिकों के सम्मान में फहराए जाते हैं.

Trending news