Learn Urdu: सिंगर मोहम्मद रफी साहब ने अपने एक गाने में कहा है कि 'ये जो चिलमन है, दुश्मन है हमारी'. इस खबर में हम आपको चिलमन के बारे में बताने वाले हैं. इस गाने को आनंद बख्शी साहब ने लिखा है.
Trending Photos
Learn Urdu: बॉलीवुड के पुराने गाने आज भी लोगों की जबान पर रहते हैं. इन गानों की लिरिक्स बहुत अच्छी और आसान होती थी. सिंगर मोहम्मद रफी के गानों को आज भी लोग खूब सुनते हैं. उनके गानों में अच्छी खासी उर्दू हुआ करती थी. उन्होंने एक गाना गाया है 'ये जो चिलमन है, दुश्मन है हमारी'. इस गाने में उर्दू के लफ्जों का खूब इस्तेमाल हुआ है. आज हम आपको बताएंगे कि इस गाने में चिलमन का क्या मतलब होता है?
चिलमन का मतलब
चिलमन का मतलब होता है बांस की तीलियों या फट्टियों का परदा जो खिड़कियों पर या दरवाजों पर लटकाया जाता है. कपड़े के परदे को भी चिलमन बोल सकते हैं. गाने में कपड़े के पर्दे को ही चिलमन कहा गया है. अपने गाने में मोहम्मद रफी साहब ने कहा है कि 'ये जो चिलमन है, दुश्मन है हमारी', इसका मतलब वह कह रहे हैं कि 'ये जो पर्दा है, ये दुश्मन है हमारा'. इस पर्दे की वजह से ही हम अपने महबूब को अच्छे से नहीं देख पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Learn Urdu: अरिजीत सिंह के गाने 'मुझे महरम जान ले, में आखिर क्या है महरम का मतलब ?
गाने के बारे में
आपको बता दें कि 'ये जो चिलमन है, दुश्मन है हमारी' गाना फिल्म 'महबूब की मेहंदी 1971' का है. इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा है. इसे दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया है. इस गाने पर बॉलीवुड के एक्टर राजेश खन्ना और लीना चंद्रावरकर ने अदाकारी की है.
शेर में चिलमन का मतलब
उर्दू के मशहूर शायर दाग देहलवी का एक शेर है 'ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं'. इस शेर में दाग साहब कह रहे हैं कि मेरा महबूब मुझसे पर्दा कर रहा है, वह दरवाजे के पर्दे के पीछे बैठा है, इससे महबूब की थोड़ी सी झलक दिख रही है. इस तरह से वह पूरी तरह छुपते भी नहीं हैं और पूरी तरह से सामने भी नहीं आते हैं.
गाना सुनें-