J&K के सीएम उमर अबदुल्ला और उद्धव ठाकरे ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2590569

J&K के सीएम उमर अबदुल्ला और उद्धव ठाकरे ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर

Ajmer Dargah News: अजमेर दरगाह पर भारत के प्रधानमंत्री ने चद्दर पेश करने को लेकर असम सूफी कल्याण परिषद और दरगाह के खादिम सूफी मजहर आलम की प्रतिक्रिया भारत के प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा की.

J&K के सीएम उमर अबदुल्ला और उद्धव ठाकरे ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर

Ajmer Dargah News: हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स में सियासी पार्टियों के द्वारा चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी और वज़ीरे दिफ़ा राजनाथ सिंह की चादर के बाद अब महाराष्ट्र से शिव सेना (उद्धव गुट) की चादर भी अजमेर पहुंची है. उद्धव ठाकरे के तरफ से उनके नुमाइंदे मुजफ्फर पावसकर और नौमान पावसकर ये चादर अजमेर लेकर पहुंचे है. जहां, दरग़ाह के ख़ादिम सैय्यद नौमान चिश्ति की सदारत में अक़ीदत की ये चादर पेश की गई. उर्स के मौके पर ठाकरे ख़ानदान की जानिब से हर साल ये चादर भेजी जाती है. चादर के साथ उद्धव ठाकरे का एक पैग़ाम भी दरग़ाह में सुनाया गया.

उमर अबदुल्ला ने मांगी खुशहाली की दुआ
वहीं, इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तरफ से मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए हैं. नेशनल कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की तरफ से भी चादर पेश की गई. नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष शौकत अहमद मीर और डॉक्टर उमर फारूक ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और देश में अमन-चैन, एकता और खुशहाली की दुआ मांगी.

इस मौके पर बुलंद दरवाजे से उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला का विशेष संदेश पढ़कर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के संदेशों को याद करते हुए आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने की अपील की. दरगाह पर पेश की गई मखमली चादर और अकीदत के फूलों का दृश्य जायरीन को गहराई से प्रभावित कर गया. उर्स के दौरान दरगाह में अकीदतमंदों का तांता लगा रहा, जो अपने दिलों में श्रद्धा और ख्वाजा साहब के प्रति गहरी आस्था लिए यहां पहुंचे थे.

खादिम ने जताया पीएम मोदी का आभार
वहीं, अजमेर दरगाह पर भारत के प्रधानमंत्री ने चद्दर पेश करने को लेकर असम सूफी कल्याण परिषद और दरगाह के खादिम सूफी मजहर आलम की प्रतिक्रिया भारत के प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में अमन और भाई सहारा कामयाब रखने के लिए जो अजमेर दरगाह में चद्दर पेश करने का जो फैसला लिया है यह बहुत सराहनीय है और इससे भारत में अमन और भाईचारा अटूट रहेगा. 

कही ये बड़ी बात
खादिम मजहर आलम ने कहा कि जिस वक्त भारत में हिंदुत्व संगठन ने अजमेर दरगाह पर मंदिर होने की बात कही इस वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर दरगाह में चद्दर पेश किया और पूरे देश को यह बता दिया कि अजमेर दरगाह पहले से ही है और आज भी है और आने वाले दिनों में भी रहेगा, इसीलिए हम लोग फिर से सूफी कल्याण परिषद असम के तरफ से प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा करते हैं.

Trending news