Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक मुस्लिम शख्स के वेब कबाब पराठा बेचने पर हिंदू संघठनों ने ऐतराज जताया है. हिंदू संगठन के लोगों का इल्जाम है कि मुस्लिम शख्स ने हाथ में कलावा बांधकर अपना कारोबार किया.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: देश में खाने-पीने का कारोबार खूब फलता फूलता है. रेस्टोरेंट से लेकर ठेले वाले तक खाने-पीने से जुड़े लोग पूरे देश में खूब कमाई करते हैं. एक वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि आप पकोड़े बेचिए. लेकिन कुछ हिंदू संगठनों को मुस्लिम के खाने-पीने के कारोबार से जुड़ने से ऐतराज है. हाल ही में उत्तर प्रेदेश के बरेली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम सख्स वेज कबाब-पराठा बेच रहा था, लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने उस शख्स का कारोबार बंद करा दिया. हिंदू संगठनों ने मुस्लिम शख्स पर इल्जाम लगाया कि मुस्लिम शख्स हिंदू नाम से कारोबार कर रहा है.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक मुस्लिम कारोबारी ठेले पर वेज कवाब पराठा बेच रहा था. मामला शहर के सबसे पॉश एरिया सिविल लाइंस का है. मुस्लिम शख्स के ठेले पर जब हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने कबाब पराठा खाया. इसके बाद उन्होंने यूपीआई से पेमेंट किया. जब उन्होंने यूपीआई पेमेंट किया, तब मोबाइल पर शख्स का नाम अब्बास आया. इस पर हिंदू संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका इल्जाम है कि मुस्लिम शख्स हिंदू बनकर कवाब पराठा बेच रहा था. चूंकि मुस्लिम शख्स वेज कवाब बेच रहा था, इसलिए उनसे ठेले पर 'शुद्ध शाकाहारी' लिखा हुआ था.
यह भी पढ़ें: बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, 5 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी
मुस्लिम शख्स पर इल्जाम
इल्जाम है कि मुस्लिम शख्स ने हाथ में कलावा बांधा हुआ था. हालांकि न तो पुलिस ने न ही उस शख्स ने इस बात की तस्दीक की है. चूंकि सिविल लाइंस हिंदू बाहुल्य इलाका है, इसलिए यहां मुस्लिम शख्स के कारोबार करने पर हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया. हिंदू संगठने के लोगों ने देर रात जमकर हंगामा किया. हिंदू संगठन के लोगों ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.