अस्पताल में बदल गए हिंदू-मुस्लिम बच्चे; इस तरीके से प्रशान ने परिवार से मिलवाया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2638848

अस्पताल में बदल गए हिंदू-मुस्लिम बच्चे; इस तरीके से प्रशान ने परिवार से मिलवाया

Hindu-Muslim Child Changed: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पैदा होते ही दो बच्चे आपस में बदल गए. ऐसे में इंतजामिया ने दोनों का डीएनए टेस्ट कराया. इसके बाद दोनों बच्चों को उनके असली मां-बाप को सौंप दिया.

अस्पताल में बदल गए हिंदू-मुस्लिम बच्चे; इस तरीके से प्रशान ने परिवार से मिलवाया

Hindu-Muslim Child Changed: छत्तीगढ़ के जिला दुर्ग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक अस्पताल में दो प्रसव हुए. प्रसव के बाद यहां हिंदू और मुस्लिम बच्चे बदल गए. इसके बाद डीएनए जांच कराई गई. इसके बाद बच्चों को उनके परिवार को सैंपा गया. यह मामला पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में था, जिसे अब सुलझा लिया गया है.

बच्चों की हुई अदला बदली
दरअसल दो परिवारों कुरैशी और सिंह परिवार ने इल्जाम लगाया कि उनके बच्चों को अस्पताल में बदल दिया गया है. मामले के बाद दोनों परिवारों में तनाव पैदा हो गया. इसके बाद दोनों परिवारों ने इंतजामिया से इंसाफ की मांग की. इस मामले को सुलझाने के लिए इंतजामियान ने फैसला किया कि वह दोनों बच्चों का डीएनए टेस्ट कराएंगे. डीएनए टेस्ट के लिए बच्चों और उनके मां बाप के सैंपल लिए गए. इसके बाद रिपोर्ट बाल कल्याण विभाग के पास गई. रिपोर्ट को दोनों परिवारों की मौजूदगी में खोला गया.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Operation: एक दिन में मारे गए 31 नक्सली, अभी तक का सबसे बड़ी कामयाबी

परिवार को सौंपे गए बच्चे
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों बच्चों की अदला बदला हुई थी. दोनों बच्चों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया. मामला सुलझ जाने के बाद परिवार ने इंतजामिया को शुक्रिया कहा. अपने-अपने बच्चे पाकर दोनों परिवार बहुत खुश हैं. दैनिक भास्कर ने साधना सिंह के हवाले से लिखा है कि "बच्चे से अलग होने का जो दर्द मिला, वह अब खत्म हो गया है." मोहम्मद अल्ताफ ने डीएनए जांच की तारीफ की.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी ने कहा कि बच्चों को सही माता पिता को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमारा मकसद था कि बच्चों को सही माता पिता को सौंप दिया जाए. काम पूरी पारदर्शिता से किया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

TAGS

Trending news