Hezbollah की वजह से लेबनान छोड़कर भागा इजराइल: IRGC पूर्व कमांडर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2612304

Hezbollah की वजह से लेबनान छोड़कर भागा इजराइल: IRGC पूर्व कमांडर

Hezbollah:  इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक पूर्व कमांडर रेजाई का कहना है कि हिजबुल्लाह की वजह से इजराइल साउथ लेबनान छोड़कर भाग खड़ा हुआ.

Hezbollah की वजह से लेबनान छोड़कर भागा इजराइल: IRGC पूर्व कमांडर

Hezbollah: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक पूर्व कमांडर रेजाई का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हिजबुल्लाह की वजह से इजराइल को लेबनान छोड़ना पड़ा. 

क्या बोले इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के पूर्व कमांडर

मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान रेजाई ने लेबनान, यमन और इराक में फिलिस्तीनी लोगों की कामयाबी में योगदान देने वाले हिजबु्ल्लाह की भूमिका पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि गाजा में जंग, उसके बाद लेबनान और सीरिया में वॉर अमेरिकी-इजरायली के एक प्लान का हिस्सा था.

रेजाई ने लेबनान में जंग का जिक्र करते हुए कहा इजराइल का मानना था कि वह हिजबुल्लाह के चीफ सैयद हसन नसरल्लाह को निशाना बनाकर लिटानी नदी तक पहुंच सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका,  हिजबुल्लाह की वजह से इजरायली पास दक्षिणी लेबनान से हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

जंग का हुआ अंत

बता दें, इजराइल और हमास की जंग फिलहाल रुक गई है. 6 हफ्तों का सीजफायर किया गया है. 7 अक्टूबर से इस जंग की शुरुआत हुई थी. तभी से हिंजबुल्लाह और इजराइल आपस में भिड़ रहे थे. यहां तक कि ईरान की प्रॉक्सी कहे जाने वाले हूति भी रेड में इजराइली और अमेरिकी जहाजों को निशाना बना रहे थे.

इस जंग में 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, और अभी भी लोगों की लाशें मलबे से मिल रही हैं. उधर कैदियों की अदला बदली की जा रही है. हमास ने सोमवार को तीन इजराइली कैदियों को रिहा किया था, और अब शनिवार को चार महिलाओं की और रिहाई होने वाली है. इसके बादले में इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

Trending news