Gaza में सड़ी लाशें और कंकाल मिलने का सिलसिला जारी, 2 दिन में 120 बरामद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2612058

Gaza में सड़ी लाशें और कंकाल मिलने का सिलसिला जारी, 2 दिन में 120 बरामद

गाजा में अब जंग रुक गई है, और अब सिलसिला शुरू हुआ है मलबा हटाने का और अपने उस ढहे हुए मकान में फिर से लौटने का जिसने खुशियों से लेकर तबाही के मंजर देखे. लेकिन, इस सब के बीच इजराइल की बमबारी में मारे गए फिलिस्तीनियों की लाशें मिल रही हैं.

Gaza में सड़ी लाशें और कंकाल मिलने का सिलसिला जारी, 2 दिन में 120 बरामद

Gaza News: गाजा में अब जंग रुक गई है, और अब सिलसिला शुरू हुआ है मलबा हटाने का और अपने उस ढहे हुए मकान में फिर से लौटने का जिसने खुशियों से लेकर तबाही के मंजर देखे. लेकिन, इस सब के बीच इजराइल की बमबारी में मारे गए फिलिस्तीनियों की लाशें मिल रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीते 2 दिनों में 120 गल चुकी लाशें बरामद की गई हैं.

गाजा में मिल रही हैं लाशें और कंकाल

नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता हैथम हैम्स ने एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए कहा, "पिछले दो दिनों में हमने 120 सड़ी-गली लाशें बरामद की हैं. वे पूरी तरह सड़ चुकी हैं और उनमें केवल कंकाल के अवशेष बचे हैं." इन लाशों का मिलना इजराइल के जरिए गाजा की नागरिक आबादी पर ढाए गए तबाही के पैमाने के उजागर करती हैं.

और भी लाशें मिलने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लाशों का मिलने का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों सड़ी गली लाशों की तादाद सैकड़ों में पहुंच सकती है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कांकाल सड़के के किनारे दिखाई दे रहे हैं.

सीजफायर से पहले की आई तस्वीरें काफी भयावह थीं. वीडियो में लाशों को कुत्ते खाते दिख रहे थे. वहीं कई लाशों को तो कंबल ढका हुआ था, और सड़ने की वजह से उनमें कीड़े बाहर आ रहे थे. 

वीडियो हो रहा है वायरल

फिलिस्तीनी लोगों की डेड बॉडीज को उठा रहे हैं और उनकी आखिरी रसूमात अदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कंकाल को पैकेट्स में भरता दिख रहा है. ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके.

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इस जंग का अंत 19 जनवरी 2025 को हुआ है. इस दौरान 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और औरते हैं. 

Trending news